बतादे कि विनोद मिल रहवासी संघ के बैनर तले अपने आशियानों को जमींदोज करने वाले भाजपा शासन के खिलाफ लगातर संघर्षरत है आज प्रशासन से अंतिम चतावनी दी थी जिस पर आंदोलनरत रहवासी आर पार की लड़ाई लड़ने का आंदोलन शुरू कर दिया।
रहवासी संघ का समर्थन करने पहुचे कांग्रेस नेता विवेक यादव शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदोरिया ओर अब कांग्रेस गरीब लोगों के समर्थन में खुलकर शासन के विरोध में खडी हो गई है।
इस अवसर पर विवेक यादव ने कहा कि सरकार गलत ही कर रही है गरीबो के आशियाने उजाड़ने में माहिर हो है चुकी शिवराज सरकार विनोद मिल की चाल में वर्षो से निवास कर रहे लोग आज इनकी आंख का कांटा बन गए है ।
स्थानीय विधायक इनको ऐसे ही मरता छोड़ लापता हो गए है ओर सरकार कोई सुनवाई नही कर रही निवासियों की यही मांग है कि सरकार सभी को 1000 फिट का मकान बना कर दे तो वे ये जगह खाली कर सकते है। इस अवसर पर भरत पोरवाल भी उपस्थित थे।
वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेंद्र त्रिपाठी को राष्ट्रीय गौरव सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया