अवधि पूर्ण होने के बाद भी नही दी जमा राशि, अवधि बढ़ाने के दबाब का आरोप
@त्रिवेंद्र जाट की रिपोर्ट
देवरीकला देवरी नगर में लंबे समय से संचालित सहारा कंपनी में निवेश करने के बाद भी जमाकर्ताओं की राशि भुगतान न होने को लेकर परेशान पीडि़त द्वारा
देवरी थाने में शिकायत कर भुगतान दिलाये जाने की मांग की गई हैं।निजी बैंक एवं चिटफंड कंपनिया में अपनी श्रम अर्जित रकम के समय पर भुगतान न होने सहित आधा अधूरा भुगतान देकर सेटलमेंट के विभिन्न मामले सामने आते रहते है।
ताजा मामला सहारा क्रेडिट कोआपरेटिव सोसायटी की देवरी फ्रेंचाइजी का है।जिसके जमाकर्ता द्वारा देवरी पुलिस थाने, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी एवं एसडीएमको मैनेजर द्वारा अवधि पूर्ण होने के बाद भी भुगतान न दिए जाने की शिकायत की
गई है। निशांत जैन निवासी झुनकू वार्ड देवरी द्वारा कीगई इस शिकायत में बताया गया कि उसके द्वारा सहारा इण्डिया देवरी शाखा में उसके ऐजेंट के माध्यम से वर्ष
2012 में पॉंच फिक्स डिपाजिट पॉलसिया कराई गई थी।
जो श्रीमति सुनीता जैन एवंश्री निर्मल जैन के नाम से थी जिसमें से 2 पालसियों की समय अवधि दिसम्बर 2019
पूर्ण हो चुकी है साथ ही 3 पालसियों की अवधि मार्च 2020 में निर्धारित अवधिपूर्ण हुई है।
जिनका कुल भुगतान 1 लाख 65 हजार रूपये प्राप्त होना है। उक्त पालसियों का भुगतान जब वह लेने गया तो उसे बहला फुसला कर भगा दिय गया।आवेदन में आरोप लगाया गया कि उसे पॉलसिया की अवधि पुनः बढ़ाये जाने के लिएलिए दबाब बनाया जा रहा हैं साथ ही उससे कहा जा रहा है कि 100 प्रतिशत भुगतान
नही हो पायेगा।
प्रार्थी ने बताया कि उसे पैसों की सख्त आवश्यकता है परंतु भुगतानप्राप्त नही हो पा रहा है इसलिए पुलिस उसका भुगतान करवाये। बुरे वक्त एवं भविष्य की योजनाओं को पूर्ण करने के लिए बैंक में अपनी बचत जमा करने वाले जमाकर्ताओं के साथ संबंधित संस्थान का रवैया सर्वथा गैरबाजिव है। मामले के संबंध में देवरी
थाना प्रभारी कृपाल मार्को का कहना है कि सहारा इंडिया देवरी शाखा द्वारा जमा राशि का भुगतान न किये जाने का शिकायती आवेदन प्राप्त हुआ है। मामला संज्ञान में लेकर
पुलिस विवेचना के उपरांत नियमानुसार कार्रवाई करेगी।
मामले में सहारा इंडिया देवरी शाखा के फ्रेंचाइजी मैनेजर से फोन पर कई बार संपर्क करने का प्रयास करने के बाद
भी कोई संपर्क नही हो सका है।