
इंदौर. MP के राजनीतिक हलकों में सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के वायरल ऑडियो क्लिप की चर्चा है. प्रदेश में 3 महीने पहले कमलनाथ सरकार को सत्ता से बेदखल करने के बाद शिवराज ये कहते सुनाई दे रहे हैं कि मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार गिराने का आदेश पार्टी आलाकमान से मिला था.
शिवराज के इस खुलासे के साथ ही कांग्रेस हमलावर हो गयी है. वो पहले ही लगातार ये कहती आ रही है कि बीजेपी ने ही उसकी चुनी हुई सरकार गिरायी थी. News 18 इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.
दो दिन पहले अपनी इंदौर यात्रा के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शहर की रेसीडेंसी कोठी में सांवेर के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. इस कार्यक्रम में मीडिया के प्रवेश पर प्रतिबंध था, लेकिन उसका एक ऑडियो अब वायरल हो रहा है. इसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान कह रहे हैं कि बीजेपी केन्द्रीय नेतृत्व ने तय किया था कि कमलनाथ सरकार गिरनी चाहिए.
नहीं तो ये मध्य प्रदेश को बर्बाद कर देगी, तबाह कर देगी. वह कार्यकर्ताओं को कहते सुनाई पड़ रहे हैं, ‘आप बताओ ज्योतिरादित्य सिंधिया और तुलसी भाई के बिना सरकार गिर सकती थी क्या? और कोई तरीका नहीं था. धोखा न तुलसी सिलावट ने दिया और न ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया. धोखा कांग्रेस ने दिया.’
‘आन-बान-शान का वास्ता’
सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना की समीक्षा करने 8 जून को इंदौर पहुंचे थे. यहां उन्होंने सांवेर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. बताया जा रहा है ये ऑडियो वहीं का है. हालांकि, न्यूज18 इसकी पुष्टि नहीं कर रहा. शिवराज ने अपने संबोधन में खुलासा किया कि बीजेपी नेतृत्व ने सरकार गिराने को फैसला किया था.
यह भी पढ़े- विधानसभा उपचुनाव को ज्योतिरादित्य सिंधिया बनाम कमलनाथ बनाने की कोशिश
शिवराज सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं से पूछा कि ईमानदारी से बताओ तुलसी सिलावट यदि विधायक नहीं तो हम मुख्यमंत्री रहेंगे क्या? भाजपा की सरकार बचेगी क्या? इसलिए आपकी ड्यूटी है कि आप लोग तुलसी सिलावट को जिताओ, क्योंकि सांवेर से तुलसी सिलावट नहीं मैं खुद चुनाव लड़ रहा हूं. ये बीजेपी की आन-बान और शान का सवाल है.’
किए गए थे ये दावे
बीजेपी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और दूसरे वरिष्ठ नेता बार बार ये कहते रहे हैं कि मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार गिराने में बीजेपी की कोई भूमिका नहीं है. शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में बीजेपी ने मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया की मदद से सरकार बनाई है. सिंधिया मार्च में दलबदल कर बीजेपी से जा मिले थे. सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने और 22 विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल होने के बाद कमलनाथ सरकार गिर गई थी, लेकिन अब इस ऑडियो ने बीजेपी की पोल खोल के रख दी है
कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना
शिवराज सिंह का ऑडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने कहा, ‘बीजेपी शुरू से ही कांग्रेस के इन आरोपों को नकारती रही, जबकि पूरे प्रदेश ने देखा कि जो विधायक बेंगलुरु में बंधक बनाए गए थे.
उनके साथ बीजेपी के नेता मौजूद थे. उनकी तस्वीरें भी कई बार सामने आयीं, लेकिन अब तो प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद इंदौर के रेसीडेंसी कोठी में सांवेर के कार्यकर्ताओं की एक बैठक में सार्वजनिक रूप से ये स्वीकार कर कांग्रेस के उन आरोपों पर मुहर लगा दी है.
इससे इस बात की भी पुष्टि हो गई है बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व भी इस साजिश और षड्यंत्र में शामिल था. जानबूझकर कांग्रेस सरकार को गिराया गया और सरकार गिराने में सिंधिया की इसलिए मदद ली गई, क्योंकि उनके बगैर सरकार गिर नहीं सकती थी.#Sours news18 ने जैसी प्रकाशित की है खबर में कोई बदलाव नही किया गया हैं सिर्फ हेडिंग के आंशिक बदलाव के अतिरिक्त