देवरी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी द्वारा चलाया गया नगर मै रोको टोको अभियान

लोगो से मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंस बना कर मातारानी के दर्शन करने का किया निवेदन

०-त्रिवेंद्र जाट की रिपोर्ट

सागर देवरी – सागर जिले की देवरी तहसील की पुलिस विभाग की अनुविभागीय अधिकारी पूजा शर्मा के मार्गदर्शन मै देवरी थाना प्रभारी कृपाल सिंह मार्को द्वारा पूरी देवरी थाना टीम के साथ सिविल लाईन चौराहा से लेकर नगर के मुख्य मार्गो से होकर सहजपुर चौराहा तक रोको टोको अभियान चलाया जिसमे नवरात्रि के पावन पर्व पर देवी पंडालो व मंदिरो में पड रही भीड के लोगो को माक्स लगाने व सेनेटाईजर उपयोग करते हुये सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिये समझाइस दी साथ ही मुख्य सडक पर तेज गाड़ी चलाने वाले व मंदिरो मै फालतू आवारा घूम रहे लड़को को भी फटकार लगायी गई

देवरी एसडीओ पी मेडम द्वारा सभी नगर वासियो से मुख्य सड़क पर जाकर नगर भ्रमण दौरान निवेदन किया गया कि सभी माक्स लगाकर सोशल डिस्टेंस बनाकर नवरात्रि पर्व पर माता रानी के दर्शन करे क्योकि आपके परिवार की सुरक्षा आप सब के हाथ मै है सभी शासन के नियमो का पालन करे और स्वस्थ रहे इस दौरान थाना देवरी का समस्त पुलिस बल मौजूद रहा।