फोटो:सोशल साइट्स
ओलंपिक में पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला शटलर साइना नेहवाल इन दिनों खेल से दूर हैं। वह अपने पति पारुपल्ली कश्यप के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। साइना और कश्यप मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं। साइना ने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इसकी तस्वीरें पोस्ट की हैं। उनकी इस पोस्ट पर फैंस के साथ सेलिब्रिटीज भी कमेंट कर रहे हैं। इनमें हॉलीवुड एक्ट्रेस सामांथा स्टीफेन भी शामिल हैं। सामंथा ने उन्हें 100 में 100 मार्क्स भी दे डाले।
साइना की तस्वीरों पर सामांथा ने ब्लैक और येलो हार्ट वाली इमोजी पोस्ट की। इसके अलावा उन्होंने 100 नंबर लाल, डबल अंडरलाइन वाली इमोजी पोस्ट की। शायद वह कहना चाह रही हैं कि मैं आपसे 100% सहमत हूं। आपने परीक्षा में पूरा स्कोर किया। सामांथा के अलावा पूर्व मिस इंडिया और एक्ट्रेस पूजा चोपड़ा, मॉडल और एक्ट्रेस गौहर खान, एक्ट्रेस आंचल मुंजाल, एक्ट्रेस भूमिका चावला, एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी, टीवी प्रजेंटेटर अर्चना विजया, तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी की छोटी बेटी श्रीजा, एक्टर रोहित बोस रॉय, विलास नायक और भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी सुकांत कदम के अलावा ने भी उनकी तस्वीरों पर कमेंट किए।
साइना ने अपनी इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, ‘पूरी तरह से छुट्टियां मनाने के मूड में।’ भूमिका चावला ने उनकी तस्वीर पर कमेंट किया, ‘यह तस्वीर बहुत प्यारी है।’ लावण्या त्रिपाठी ने लिखा, ‘प्यारी तस्वीर।’ सुकांत ने साइना की तस्वीर में दिख रहे व्यू की भी तारीफ की। गौहर खान तस्वीर देखकर अवाक रह गईं। रोहित बोस रॉय ने लिखा, ‘तुम्हें देखकर लग रहा है तुम वहां खूब मस्ती कर रही हो।’
अमिताभ बच्चन के गलती से चोटिल होने के बाद पुनीत इस्सर से छिन गई थीं फिल्में
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि साइना ने भारतीय शटलर पारुपल्ली कश्यप से पिछले साल 14 दिसंबर को शादी की थी। साइना और कश्यप दोनों करीब 10 सास से रिलेशनशिप में थे। 30 साल की साइना पिछले कई वर्षों से चोट से गुजर रही हैं। साइना और पारुपल्ली कश्यप ने कुछ सप्ताह पहले ही डेनमार्क ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया था। यह टूर्नामेंट 13 से 16 अक्टूबर तक ओडेंसे में खेला गया था। तब साइना ने कहा था, ‘मैं डेनमार्क ओपन से हट गई हूं। मैंने जनवरी में एशियाई टूर के साथ सत्र शुरू करने का फैसला किया है।’
महिला डॉक्टर को शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार