०-हर्ष गुप्ता की रिपोर्ट
खरगोन। दिनांक 29/30 सितंबर 2020 दरमियानी रात ग्राम मारुगढ में दिलीप जायसवाल के खेत में अज्ञात तीन आरोपियों द्वारा नाबालिक पिड़िता के भाई के साथ लाठी से मारपिट कर मोबाईल लुट कर पिड़िता का अपहरण कर खेत मे ले जाकर सामुहिक दुष्कर्म किया था उक्त घटना के संबध में थाना चैनपुर में पिड़िता की रिपोर्ट पर अज्ञात तीन आरोपियों के खिलाफ सामुहिक दुष्कर्म मारपीट कर जान से खत्म करने की धमकी एवं पास्को एक्ट के अंतर्गत अपराध क्रमांक 228/20 धारा 363,366-A,376-D,342,394,323,506 भादवि एवं ¾, 5-G/6 पास्को एक्ट अपराध पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया ।
इस जघन्य एवं सनसनीखेज अपराध के घटना स्थल पर पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर श्री योगेश देशमुख, उप .पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खऱगोन श्री तिलकसिंह, पुलिस अधीक्षक खऱगोन श्री शैलेन्द्रर सिंह चौहान, अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह पंवार द्वारा घटना के प्रतारसी के लिये विस्तृत निर्देश दिये ।
घटना स्थल पर मिले साक्ष्यो एवं मोटर साईकल से घटना चोरी उद्देश्य से घुमते हुए अज्ञात व्यक्तियो द्वारा घटना को अंजाम देना प्रतित हो रहा था ।
घटना स्थल पर पाई गयी मोटर साईकल थाना क्षेत्र खुडेल जिला इन्दौर से चोरी होना पाया जाने से घटना के तार इन्दौर से जुडते पाया जाने से क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा भी इस जघन्य एवं सनसनी खेज वारदात का पर्दाफाश करने हेतु इन्दौर शहर एवं मोटर साईकल चोरी की घटना स्थल के आस पास की सीसीटीव्ही. खंगाले एवं अज्ञात आरोपियो की पतारसी की गयी । घटना के अज्ञात आरोपी की पतारसी के दौरान विश्वसनीय सुत्रो से जानकारी प्राप्त हुई कि घटना की सुबह ग्राम माण्डवी के मादलिया उर्फ मदन पिता सुरपाल जाति भीलाला उम्र 25 वर्ष , मादलिया का भाई राध्या भीलाला तथा झबरसिंग पिता भीलु भीलाला उम्र 40 वर्ष को घटना के आसपास देखा गया था ।
उक्त तीनो व्यक्तियो की पतारसी करने पर पता चला की तीनो व्यक्ति घटना दिनांक से ही अपनी सकुनत से फरार है तथा यह भी जानकारी मिली कि मादलिया उर्फ मदन शातिर चोर है । जिसके खिलाफ कई थानो में विभिन्न प्रकार की चोरी एवं नकबजनी संबधी अपराध पंजीबध्द है, उक्त जानकारी से पुलिस को मादलिया उर्फ मदन भीलाला, मादलिया का भाई राध्या भीलाला तथा झबर भीलाला द्वारा घटना कारित करने के ठोस आधार मिले जिसके आधार पर पुलिस द्वारा मादलिया उर्फ मदन भीलाला, मादलिया का भाई राध्या भीलाला तथा झबर भीलाला की तलाश उनके घरो पर की गयी परन्तु तीनों अपनो घरों से फरार थे ।
जिनकी पतारसी में टीमे बनाकर संभावित स्थानो पर रवाना की गयी जो टीमो द्वारा घेरा बन्दी कर आरोपी मदन उर्फ मादलिया पिता सुरपाल जाति भीलाला उम्र 25 वर्ष निवासी माण्डवी हाल गलगाँव थाना सनावद, झबरिया उर्फ झबरसिंग पिता भीलू भीलाला उम्र 40 वर्ष निवासी माण्डवी को ग्राम बडुद के पास खेतो से दिनांक 08/10/2020 को हिरासत में लिया गया । आरोपियो से लूटा गया मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त डंडा जप्त किया गया । एक आरोपी राजेश उर्फ राधिया फरार हो गया था।