वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा मनाया डॉ. मुखर्जी का बलिदान दिवस

संगोष्ठी का हुआ आयोजन, कार्यकर्ता हुए शामिल

सनावद(नीलेश मालाकार)। मंगलवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस भाजपा नगर मण्डल व ग्रामीण मंडल ने संयक्त रूप से ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से गोष्ठियों के जरिए मनाया गया।

जिसमे ‘सनावद नगर मण्डल’ से नगर अध्यक्ष श्याम पुरोहित, संजय राठोर, रामचरण कुशवाह, कपिल जटाले, प्रभात पंडित, श्याम महेश्वरी, राजेश पाल, ज्योति दीदी, लोकेन्द्र जैन, संदीप चौधरी, विजय जैन एवं ‘सनावद ग्रामीण मण्डल’ से मण्डल अध्यक्ष कुसुम बिर्ला, सह-प्रभारी जय करोडा, राजेंद्र जायसवाल, बैड़िया नगर अध्यक्ष राजेंद्र नामदेव, महेन्द्रसिंह पंवार, रविन्द्र मराठा, महावीर करोडा, ललित मालाकार, राकेश वर्मा व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

सनावद नगर में मिनी अटलजी नाम से पहचान बनाने वाले प्रभात पंडित ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन व बलिदान पर कार्यकर्ताओ को संबोधित किया है ।

 

और सनावद नगर अध्यक्ष श्याम पुरोहित ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया।मीडिया प्रभारी निलेश मालाकार ने बताया कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की स्मृति दिवस बैठक कार्यक्रम वर्तमान परिस्तिथि में कोरोना महामारी व सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए निरस्त कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करने का निर्णय लिया गया है।

 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कार्यक्रम संचालन करने के लिए सनावद नगर व सनावद ग्रामीण मण्डल के कार्यकर्ताओ ने पूर्व विधायक हितेंद्रसिंह सोलंकी का आभार व्यक्त किया है।

ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कार्यक्रम आयोजित कर जानता को सदेश दिया है कि कोरोना महामारी के संकट के इस दौर में सनावद नगर व ग्रामीण मण्डल के समस्त कार्यकर्ता किसी भी आदेश की पालना हेतू एकजुटता के साथ देश के साथ खड़े है।

मणिपुर की भाजपा सरकार पर संकट,बागी विधायकों को गुवाहाटी लेकर पहुंची बीजेपी