CBSE की परीक्षाएं 1 से 15 जुलाई के बीच

नई दिल्ली। मानव संशाधन विकास मंत्रालय ने CBSE की 10 वीं और 12 वीं कक्षाओं के बचे हुए विषयों के परीक्षाओं की आज घोषणा कर दी है। मानव संशाधन विकास मंत्री रमेश पोखिरयाल निशंक ने एक ट्वीट में कहा है कि लंबे समय से सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की तिथि का इंतज़ार था, आज इन परीक्षाओं की तिथि 1.07.2020 से 15.07.2020 के बीच में निश्चित कर दी गई है।

10वीं और 12वीं की अब करीब 29 विषयों की परीक्षा होंगी। परीक्षा सिर्फ मुख्य विषयों की होगी जो अगली क्लास में प्रमोट करने के लिए जरूरी है। बचे हुए पेपर में से मुख्य पेपर की परीक्षा होगी। इसका मतलब यह हुआ कि 10वीं की परीक्षा दंगा प्रभावित उत्तर पूर्वी दिल्ली के छात्रों के लिए होगी, बाकी के लिए नहीं। वहीं 12वीं की परीक्षा पूरे देश के छात्रों के लिए होगी।

शुरू में जब सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी की ओर से जानकारी दी गई थी कि 10वीं की परीक्षाएं नहीं होंगी तो एक भ्रम पैदा हो गया था जिसे सीबीएसई ने नोटिस जारी करके दूर किया। सीबीएसई के नोटिस में कहा गया कि 1 के सर्कुलर के मुताबिक 10वीं की परीक्षा होगी। यहां पर यह समझ लेना जरूरी है कि दंगा प्रभावित उत्तर पूर्वी दिल्ली के क्षेत्रों को छोड़कर बाकी देश में 10वीं की मुख्य परीक्षाएं हो गई थीं।

http://dhruvvani.in/12523

ऐसे में पूरे देश के लिए 10वीं की परीक्षा का कोई सवाल नहीं है क्योंकि अब सिर्फ मुख्य विषयों की परीक्षा होनी है।