[adsforwp id=”57344″]
भगवानपुरा:-भगवानपुरा थाना अन्तर्गत ग्राम पिपझोपा से पुलिस को सुचना मिली कि एक व्यक्ति ट्रेक्टर ट्रोली से कुंदा नदी धरमपुरी से अवैध रेत खनन कर खरगोन जा रहा है सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ओर ट्रेक्टर को चेक किया जिससे ट्राली मे रेत भरी हुई पाई गई पुलिस ने जब चालक से पुछताछ कि तो चालक ने अपना नाम महेंद्र पिता बुदिया जाति भील उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम बन्हेर का होना बताया।
पुलिस ने पुछताछ मे रेत ले जाने का परमिट माँगा तो ट्रेक्टर चालक द्वारा परमिट नही है बताया गया एंवम पुलिस ने ट्रेक्टर ट्रोली को अपने कब्जे मे लेकर आरोपी के खिलाफ अवैध रेत खनन करने कि विभिन्न धारा लगा कर पजीबद्ध कर विवेचन मे लिया गया।
गांजा तस्करी करते हुए पुलिस ने आरोपी को पकडा