[adsforwp id=”57344″]
०-धर्मेश कुमरावत
खरगोन:-कोरोना के संकट काल मे भी महाविद्यालय क्लब रक्तदान एव महाराणा प्रताप रक्तदाता समिति ने अपना कार्य निरतंर जारी रखा लोगो तक रक्त पहुचाने मे कोई कसर नही छोडी समिति नि:स्वार्थ भाव के साथ जरूरतमंदो तक ब्लड पहुचाती रही
खरगोन जिले मे विगत 1 वर्ष से लगातार रक्तदान के क्षैत्र मे अभियान चलाया जा राहा है ओर लोगो को जागरूक किया जा राहा है वर्तमान मे कोरोना महामारी के समय भी समाज के प्रति नि:स्वार्थ भाव से सेवा प्रदान कर रहै है कोरोना काल के 85 दिनो मे रक्तदाता समिति द्वारा 300 युनिट रक्त मरीजो को उपलब्ध कराया जा चुका है
इस बिच कोरोना योध्दा ने रक्तदान कर समाजसेवी गुण का परिचय दिया है समिति के जय गिरी गोस्वामी एव प्रखर कर्मा ने काहा कि हम कोरोना कि इन विषम परस्थितियों मे नि:स्वार्थ भाव से सेवा दे रहै है ओर लोगो मे जागरुकता कि कमी को दुर कर रहै है…..