उचित मूल्य दुकान समनापुर साहजू का भ्रष्ट्राचार हुआ उजागर , बिक्रेता ने गरीबो का पचाया अनाज

०-त्रिवेन्द्र जाट की खास रिपोर्ट
देवरी-सागर।भाजपा मै केन्द्र सरकार के प्रधान मंत्री व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री जो गरीब निर्धन लोगो को शासन की कई प्रकार योजना चलाकर उनकी मदद कर रहे है व बर्तमान समय मै कोरोना महामारी के समय लॉकडाउन से गरीबो की स्थिति देखकर राशन दुकानो राशन मै तीन माह का एक ठठा राशन व दस किलो प्रति किवंटल चावल बाट ने के निर्देश दिये गये थे ।

व गरीबो की हर संभव मदद करने का आश्वासन टीवी के माध्यम से संबाद मै दिया गया था मगर प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री व संबंधित विभाग के मंत्री द्वारा तो गरीबो को सहयोग करने की बात की जा रही है मगर उनकी ही भाजपा पार्टी के छुट भैय्या नेता जो कुछ भाजपा नेता सपोट मै रहते है ये वही नेता सरकार की योजना मै पलीता लगाकर खुले आम भ्रष्ट्राचार करके गरीबो का हक छीनकर भाजपा सरकार को ही बदनाम करने मै ही लगे हुये है।
हम बता दे ये मामला मध्य प्रदेश के सागर जिले की देवरी तहसील के समनापुर साहजू ग्राम की उचित मूल्य दुकान का है ग्रामीणो द्वारा बताया गया कि जिसके बिक्रेता जितेन्द्र पटेरिया भाजपा के छुटपैया नेता कहे जाते है जिनकी तारीफ सुनके भाजपा के मंत्री मुख्यमंत्री प्रधान मंत्री के भी कान खडे हो जायेगे क्योकि ये भाजपा सरकार मै स्वयं के अलावा किसी को कुछ नही मानते है न इनको सरकार की बदनामी का डर है न ही भाजपा के प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री व संबंधित मंत्री की घोषणा व निर्देश का डर है वो तो स्वंय को ही सब कुछ मानते है।
जिनकी तारीफ मै ग्रामीणो द्वारा आरोप लगाया गया है कि राशन दुकान के बिक्रेता जितेन्द्र पटेरिया भाजपा के नेता है ये दो तीन माह मै एक दिन मात्र दो घंटे राशन दुकान खोलते है व जो लाकडाउन के कारण शासन द्वारा राशन जो तीन माह का एकठ्ठा दिया गया था उसमें भी किसी को पूरा राशन नही दिया गया प्रधानमंत्री राहत कोष से जो गरीब निर्धन लोगो को बाटने चाबल भेजा गया था।
उसमे भी भारी भ्रष्ट्राचार हुआ जिस मे चार और पांच किलो प्रति व्यक्ति दिया गया जबकि दस किलो प्रति व्यक्ति आया था ऐसा ही ग्रामीण जन ने बताया कि करीब चार पांच माह से न तो कोरोसिन तेल व शक्कर बाटी गई है जो गेहूं चाबल जो भी दिया गया वो भी कम तोल का दिया गया ग्रामीणो ने भाजपा के छुटपैया नेता दुकान बिक्रेता पर आरोप लगाकर उनके बारे मै बताया कि वो किसी ग्रामीण से अच्छे से बात भी नही करते है न ही ग्रामीणो को राशन देते है धमकी और लोटके देते है
जब भी राशन कम तौल वाली व चावल भी कम देने वाली शिकायत उनसे की गई तो बिक्रेता द्वारा भडक के बोला गया कि जहाँ भी शिकायत करना हो कर दो चाहे एसडीएम कलेक्टर से शिकायत करो चाहे मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री से करो कुछ नही होगा मै भाजपा का नेता हू मेरी लंबी पहुंच है मेरा कुछ नही होगा और अब मेरी ही भाजपा सरकार है मेरी सुनवाई होगी अभी जो बाट रहा हू जितना मिल रहा है ले ते रहो नही तो वो भी बंद करवा दूगा
प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री की योजना के राशन को बिक्रेता ने भ्रष्ट्राचार कर पचाया
समनापुर ग्राम की लाडली बाई ने बताया कि उनके राशन कार्ड पर तीन माह का राशन करीब 105 किलो ग्राम गेहू मिलना था जबकि मात्र 30 किलो ग्राम गेहू दिया तेल व शक्कर चार माह से नही मिला प्रधान मंत्री राहत वाला जो चाबल दस किलो प्रति व्यक्ति मिलना था वह भी चावल पांच किलो प्रति व्यक्ति हिसाब से दिया गया वही मुनीम पिता इन्दर सींग ने कहा कि दस सदस्यो का चाबल दस किलो प्रति व्यक्ति मिलना था जो 100 किलो मिलना था वो मात्र तीस किलो दिया गया
प्रीतम पिता धनसींग कुचबंधिया ने बताया कि आठ सदस्यो मै 80 किलो चावल मिलना था जबकि मात्र 25 किलो मात्र दिया ऐसे ही ग्राम के गनेश यादव जगदीश यादव रामसेवक गौड भगवान दास सेन सेवरानी नौना बाई राजेन्द्र गौड मुनीम सुलतान सपना बंदना संगीता ज्योति साहब लाल रामजी अंशुल सौदान जितेन्द्र कुचबंदिया कमलाबाई संतोष सुनील आदि बडी संख्या मै ग्रामीणो ने अपनी दास्ता सुनाकर शासन प्रशासन ने गुहार लगायी है
कि हम सभी गरीबो का राशन भ्रष्ट्राचार की भेट चढ रहा है और हम लोग गरीबी से परेशान है जैसे तैसे अपना परिवार चलाकर भरण पोषण कर रहे है और प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री व संबंधित विभाग मंत्री व अधिकारी जो घोषणा करते है और उन्ही के छुटपैया नेता ही उनकी ही घोषणा व योजना को पलीता लगा रहे है शासन की योजना जमीनी स्तर पर शून्य बनी हुई है।
योजनाये भ्रष्ट्राचार के कारण मीडिया व मंच के ब्यान तक सीमित रह गई है ग्रामीण स्तर पर कब योजना का लाभ सही तरह से मिलेगा यदि ऐसा ही रहा तो योजना नेता तक ही सीमित रह जायेगी ग्राम समनापुर साहजू के समस्त ग्रामीण जन ने न्याय की गुहार मै बैठे है कि कब उनको भी राशन का पूरा सामान योजना अनुसार मिलना शुरू होगा या ऐसे ही भ्रष्ट्राचार की भेंट चढ़ता रहेगा ग्रामीणो ने बताया कि भाजपा सरकार बनने के बाद हम सभी की कोई सुनवाई नही की जा रही है l
इनका कहना है –
“मामले की जांच करवाता हूँ लापरवाही पायी जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी “
(दीपक सिंह कलेक्टर सागर )
“समनापुर उचित मूल्य दुकान में बिक्रेता द्वारा चावल कम बाटने व चार माह के तेल शक्कर व गेहू आदि राशन सामग्री में भ्रष्ट्राचार हुआ है मामले की जांच करवाता हू यदि ऐसा पाया गया तो सख्त कार्यवाही की जायेगी “
(राजेन्द्र कुमार पटेल एसडीएम देवरी)
खादय अधिकारी देवरी चारु जैन को करीब पांच बार फोन लगाया गया मगर उनने फोन नही उठाया वही जिला खाद्य अधिकारी ने छुट्टी पर सात दिन होने का बोल कर पलडा झाड लिया गया।
“यदि वो स्वंय को ग्रामीणो के सामने भाजपा नेता बताते है बिक्रेता भी है और यदि भाजपा सरकार होने की धमकी देते है जो कि बिल्कुल ही गलत है जो हमारी सरकार मै भ्रष्ट्राचार करेगा जनता का हक छीनेगा सरकार की योजना मै गरीबो के साथ गलत करेगा तो उस पर कार्यवाही होना चाहिये चाहे वो किसी पार्टी का हो भाजपा सरकार गरीबो की हितेशी है न की उन की बिरोधी हमारे प्रधानमंत्री मुख्य मंत्री जी व हम सभी गरीबो निर्धन लोगों को ज्यादा महत्व देगे न कि भ्रष्टाचार करने वालो का यदि भ्रष्ट्राचार हुआ है तो कार्यवाही करायी जायेगी “
(गौरव सिरोठियां जिला अध्यक्ष भाजपा पार्टी सागर )
भाजपा सरकार मै पहले भी भारी भ्रष्ट्राचार होता रहा है और फिर भाजपा सरकार आते ही होने लगा है ये तो उनके नेताओ की परम्परा है देवरी क्षेत्र मै जो समनापुर साहजू राशन दुकान के विक्रेता हैभाजपा नेता है ऐसे दुकानो के पूरे जिलासागर मै बिक्रेता बने हुये है समनापुर राशन दुकान बिक्रेता जो भाजपा नेता है वो ग्रामीणो को सरकार की धोष बता कर राशन सामग्री मै गवन व भ्रष्टाचार कर रहे है वो बहुत ही गलत है भाजपा नेता अपनी सरकार की योजना मै गवन करके स्पष्ट जाहिर कर रहे है कि भाजपा भ्रष्ट्राचार व भ्रष्ट्राचार करने वाले लोगो को महत्व देती है
इस सरकार मै गरीबो की सुनबाई नही है जब उनके प्रधान मंत्री जी की योजना के चावल बितरित मै ही उनके ही नेता भ्रष्ट्राचार कर रहे है मतलब सब ऊपर से नीचे तक भष्ट्राचार जारी है मै इस सम्बंध मै कलेक्टर सागर व जिला खाद्य अधिकारी से बात करूगा की शीघ्र सही जांच कर कार्यवाही करे नही तो समस्त जिला काग्रेस गरीबो के हक के लिये विरोध प्रदर्शन करेगी
“नरेश जैन जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष सागर “
“इस सम्बंध मै सागर कलेक्टर से बोलता हूं जांच कर शीघ्र कार्यवाही करे”
गोबिन्द सींग राजपूत केबिनेट मंत्री खाद्य विभाग मध्य प्रदेश शासन