BJP मुख्यालय में बिहार की जीत का जश्न, कुछ ही देर में पहुंचेगे PM मोदी

 

Bihar Election Result: बिहार में किसकी सरकार बनेगी और विपक्ष में कौन बैठेगा, आखिरकार ये तय हो गया. करीब 18 घंटे की काउंटिंग के बाद बिहार विधानसभा चुनावों के नतीजों की तस्वीर साफ हो गई. NDA 125 सीटों के साथ सत्ता बचाने में कामयाब रहा, लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाली पार्टी नीतीश कुमार की जेडीयू 43 सीटों पर आ गई. वहीं, बीजेपी को 21 सीटों का फायदा हुआ और ये 74 सीटों पर पहुंच गई. इस चुनाव में आरजेडी सबसे बड़ा दल बनकर उभरा, जिसे 75 सीटें मिलीं. उसके नेतृत्व वाले महागठबंधन ने 110 सीटें हासिल कीं.

दिनभर जारी कांटे की टक्कर के बीच आखिरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने 243 में से 125 सीटें जीतकर बहुमत का आंकड़ा (122) पार कर लिया. राज्य में भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. इस बीच पीएम मोदी आज शाम 6 बजे बीजेपी हेडक्वॉर्टर पहुंचेंगे और बिहार चुनाव में जीत को लेकर कार्यकर्ताओं को संदेश देंगे.

बिहार चुनाव के नतीजों से जुड़ी खबरों और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए इस लाइव पेज को रिफ्रेश करते रहिए…

Bihar Election Result 2020: बिहार चुनाव में क्यों फेल हुआ एग्जिट पोल का ‘चाणक्य’

Source link