? भो…पाली फैला रहा है झाबुआ में कोरोना

 

? भो…पाली फैला रहा है झाबुआ में कोरोना

गेहूं रेल्वे वेगन अनलोड में देरी,सोना ट्रासपोर्ट पर 2 लाख 1600 रुपये की पेनल्टी

D.V.live ब्यूरो नीलेश भानपुरिया झाबुआ

जिले में शासन-प्रशासन लाख कोरोना रोकथाम के दावे कर ले.. लेकिन इन दिनों जिले में कोरोना वायरस का कहर भयावह रूप लेता जा रहा है।जिले में पिछले एक माह में बढ़ते कोरोनावायरस के आंकड़े की बात करें तो महा सितंबर में 25% कोरोना मरीजों में वृद्धि 777 कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा सामने आया है।इन दिनों नागरिक खाद्यान्न आपूर्ति निगम का टेंडर सोना ट्रांसपोर्ट ठेकेदार युसूफ खान के नाम से मेघनगर रेलवे रैक पॉइंट से आने वाले सरकारी अनाज को झाबुआ, अलीराजपुर एवं अन्य जिलों में वेयरहाउस एवं उचित मूल्य दुकानों तक गेहूं, चावल एवं अन्य खाद्यान्न पहुंचाने का नवीन टेंडर हुआ है।

यह कार्य पूर्व में सुरेश चंद पूरणमल जैन ठेकेदार द्वारा किया जाता था।मंगलवार रात 10 बजे मेघनगर रैक पॉइंट पर 42 बोगी अनाज पिपरिया से लोड होकर मेघनगर रेलवे रेक पॉइंट पर पहुँचा था। सोना ट्रांसपोर्ट के ठेकेदार कर्मचारी नियमो को ताक पर रखकर बेपरवाह है क्या अब भोपाली देश के सबसे बड़े खतरे कोरोना को जिले मे फैलाने को आतुर है इसका नजारा मेघनगर रेल्वे रेक पॉइंट पर साफ देखा जा सकता है।

बुधवार को रेट बढ़ाने की बात को लेकर ठेकेदार से मजदूरों ने मांगों को लेकर विवाद किया तो दूसरी ओर भोपाली ठेकेदार में आव देखा ना ताव भोपाल से लगभग 150 लेबर ट्रक में बैठोकर भोपाल से मेघनगर ले आया। ठेकेदार द्वरा भोपाल से मेघनगर लाए गए मजदूरों को कही कोरोना तो नही था..? मजदूरों कि कहीं भी कोरोना जांच नहीं करवाई इतना ही नहीं गेहूं खाली करते वक्त मजदुरो के चेहरे पर मास्क या सेफ्टी सैनिटाइजर जैसा कुछ नहीं था ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन।

हमने भोपाल से आए एक मजदूर से जब बात की तो उसने ठेकेदार से मिलने वाली कोरोना सेफ्टी की सारी सुविधाओं से इनकार कर दिया। 42 बोगी रेल डब्बो में लगभग 5 लाख से अधिक गेहूं की बोरियों को बोगी से अनलोड कर ट्रक में डालकर अलग अलग वेयरहाउस पर भेजा गया। अब यह तो जांच का विषय है कि खाद्यान्न जैसी चीजों में कोरोना इनफेक्शन फैला है या नहीं।

रेल्वे विभाग ने सोना ट्रांसपोर्ट पर लगाई दो लाख से अधिक राशि की पेनल्टी

मंगलवार रात 10 खाली होने वाली रेक रेलवे के दिए गए समय अनुसार बुधवार सुबह 9 बजे तक खाली हो जाना थी। जो गुरुवार देर सुबह तक खाली होती रही।इसे ठेकेदार की लापरवाही कहें या कुछ और वजह… जो भी हो ठेकेदार की अनलोड करने की सारी व्यवस्थाएं ठप नजर आई। रतलाम रेलवे विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिए गए समय से यदि ठेकेदार रेल्वे बोगी देरी से खाली करता है

तो प्रति घंटे बोगी के हिसाब से 150 रुपये लेट फीस पेनल्टी के रूप में रेलवे विभाग वसुलता है। 42 बोगी के हिसाब से 150 रुपये प्रति घंटा के हिसाब से 6300 रुपये प्रति घंटा लेट फीस लगी। जिसमें सोना सोया को 2 लाख 16 सो रुपये रेलवे विभाग ने लेट फीस चार्ज सोना ट्रांसपोर्ट ठेकेदार पर पेनल्टी लगाई है। आपको बता दें कि एक रेक को खाली करने में 300 मजदूर एक साथ लगते है। जिसकी व्यवस्था भोपाली ठेकेदार के पास नजर नहीं आ रही है।

अब अमानत में खयानत तो भोपाली की हो ही रही है क्या आगे झाबुआ इन भोपाल की वजह से सेफ रहेगा या फिर कोरोना का कहर भोपाल इंदौर की तरह झाबुआ मेघनगर व आसपास के गांवों में में भी देखने को मिलेगा यह बड़ा सवाल है।

क्या कहते हैं जिम्मेदार

में स्वयं जाकर पूरे मामले को देख लेता हूं यदि ऐसी स्थिति रही तो निश्चित रूप से भोपाल से आए मजदूरों का कोरोना टेस्ट करवाना है और ठेकेदार को भी हिदायत दी जाएगी कि आप मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ काम करवाएं व मास्क व सैनिटाइजर का भी उपयोग निश्चित रूप से करवाए यदि बात नहीं मानेंगे तो कठोर कार्रवाई की जाएगी

एल.एन. गर्ग अनुविभागीय अधिकारी मेघनगर।