भगवानपुरा पुलिस ने जिला बदर आरोपी को पकडा

०-धर्मेश कुमरावत की रिपोर्ट
भगवानपुरा:-भगवानपुरा थाने मे पदस्थ रमेश भास्करे खरगोन न्यायालय से वापस आते समय ग्राम धुलकोट के मुखबीर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि जिला बदर आरोपी महेंद्रसिंह पिता बिहारीसिंह जाति सिकलीकर उम्र 65 साल निवासी नवलपुरा धुलकोट का है जो ग्राम नवलपुरा धुलकोट मे घुम राहा है सुचना मिलते ही भगवानपुरा पुलिस हमराही पोर्स कि मदद से आरोपी को पकडा।

जो श्री मान जिला दण्डाधिकारी महोदय खरगोन के आदेश दर्ज प्र.क्र 0008/2020 दिंनाक 30/5/2020 के द्वारा अगामी 6 माह तक ऐसी रीति से आचरण करे जिससे हिंसा ओर आमजन को कोई हानि उत्पन्न ना हो ओर अनावेदक को थाना भगवानपुरा पर अगामी 6 माह तक प्रति 15 दिवस मे अपनी आमद थाना प्रभारी के सामने देने हेतु पाबन्द गया गया था।

जो श्री मान जिला दण्डाधिकारी महोदय खरगोन के आदेश का पालन नही किया गया अत:शासकीय आदेश का उल्लघंन किया गया अत:आरोपी के विरुद्ध धारा 188 भादवि म.प्र राज्य सुरक्षा अधिनियम धारा 14 मे गिरफ्तार कर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।

आप भी पा सकते है 20 लाख :प्रधानमंत्री ने किया डिजिटल इंडिया आत्मनिर्भर इनोवेशन चैलेंज लॉन्च,20 लाख रुपये तक नकद इनाम