साइबर क्राइम से खुद भी सतर्क रहें और परिवार को भी सावधान रखें: उनि रितेश खत्री

Cybercrime
०-आदित्य शर्मा की रिपोर्ट

बड़वानी। साइबर क्राइम (Cybercrime) निरंतर बढ़ते जा रहे हैं सतर्कता रखकर हम इनसे बच सकते हैं। साइबर क्राइम से खुद भी सतर्क रहें और अपने परिवार को भी सतर्क रखें। अपने बैंक की जानकारियां किसी से भी शेयर न करें। आपको मोबाइल पर बैंक के नाम से कोई मैसेज आता है तो उसकी अच्छे से छानबीन कर लें कि कहीं वह फेक मैसेज तो नहीं है, जिसका उद्देश्य ठगी करना है।

किसी को भी ओटीपी एवं पासवर्ड न बताएं। अपने बैंक अकाउंट की जानकारी किसी के साथ साझा न करें। ये बातें पुलिस उपनिरीक्षक और साइबर क्राइम (Cybercrime) नियंत्रक शाखा के प्रभारी  रितेश खत्री ने शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बड़वानी के स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कार्यशाला में युवा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहीं। अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ. एनएल गुप्ता ने की। प्रशासनिक अधिकारी डाॅ.बलराम बघेल साइबर एक्सपर्ट विशाल दासौंदी उपस्थित थे।

खत्री ने सिलसिलेवार समझाया कि साइबर क्राइम (Cybercrime) क्या होते हैं और किस प्रकार अपराधी नागरिकों को अपना शिकार बनाते हैं और लाखों-करोड़ों रुपये की ठगी को अंजाम दे देते हैं। उन्होंने कहा कि कौन बनेगा करोड़पाति कार्यक्रम के नाम से और लाॅटरी के नाम से ईनाम जीतने के फैक मैसेज इन दिनों बहुत अधिक आ रहे हैं।

इन पर विश्वास न करें। कन्फर्म करने के लिए पूरी तरह से गूगल पर निर्भर न रहें क्योंकि यह आवश्यक नहीं हेै कि गूगल पर  दी गई जानकारी हर बार सही ही हो। इसी तरह किसी एप्लीकेशन को अपने मोबाइल पर इंस्टाल करने से पहले उसकी भी जांच पड़ताल कर लेवें।

अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डाॅ. गुप्ता ने कहा कि आज के आयोजन से हम सभी को साइबर क्राइम से  बचने के संबंध में उपयोगी जानकारी प्राप्त हुई। कार्यक्रम की सूत्रधार कम्प्यूटर इंजीनियर कार्यकर्ता सलोनी शर्मा ने कहा कि वर्तमान मे ंहम बिना मोबाइल, इंटरनेट और कम्प्यूटर आदि का उपयोग किये अपना काम नहीं चला सकते हैं।

गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 6 आरोपित गिरफ्तार

लेकिन इनका उपयोग सावधानीपूर्वक नहीं करने पर अपराधी हमें अपना शिकार बना लेते हैं और हम बड़ी मुसीबत में पड़ जाते हैं। प्रश्नोत्तर सत्र में विद्यार्थियों ने साइबर क्राइम से संबंधित प्रश्न पूछे, जिनके विशेषज्ञों ने सटीक जवाब दिये। संचालन सलोनी शर्मा ने किया।

आभार दिव्या पाटिल ने व्यक्त किया।  सहयोग प्रीति गुलवानिया, लाली वर्मा, वर्षा मालवीया, रवीना मालवीया, वर्षा मुजाल्दे, स्वाति यादव, दिव्या पाटिल, तेहरीन खान, योगिता राठौड़, प्रदीप ओहरिया, धीरज सगोरे, सूरज सुल्या  एवं डाॅ. मधुसूदन चैबे ने किया।

इस वीडियो में खूबसूरत दुल्हन के दूल्हे को देखते ही टूटा कुंआरों का दिल