BCCI ने जारी किया IPL 2020 के प्लेऑफ का शेड्यूल, अबुधाबी में होंगे दो मैच

 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 के प्लेऑफ मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है। प्लेऑफ मैच दुबई और अबुधाबी में खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगा। आईपीएल के लीग स्टेज का आखिरी मैच 3 नवंबर को शारजाह में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। प्लेऑफ के मुकाबले 5 नवंबर से शुरू होंगे।

रोहित IPL 2020 में आगे नहीं खेलेंगे? टीम इंडिया में नहीं चुने जाने पर उठे सवाल

पहला क्वालिफायर दुबई में 5 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद 6 नवंबर को अबुधाबी में एलिमिनेटर मुकाबला होगा। 8 नवंबर को दूसरा क्वालिफायर खेला जाएगा। अबुधाबी में होने वाले इस मैच में पहले क्वालिफायर में हारने वाली टीम और एलिमिनेटर मुकाबले को जीतने वाली टीम आमने-सामने होगी। 10 नवंबर को फाइनल मैच होगा। बीसीसीआई ने इससे पहले महिलाओं के मिनी आईपीएल के नाम से मशहूर वुमन्स टी20 चैलेंज के मैचों के वेन्यू का भी ऐलान किया था। वुमन्स टी20 चैलेंज का फाइनल शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगा।

भारतीय पुरुष क्रिकेटरों की तरह महिला क्रिकेटरों को भी ‘बायो-बबल’ में प्रवेश से पहले छह दिन तक क्वारंटीन रहना होगा। उनका पहले, तीसरे और पांचवें दिन परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद ही उनके लिये बनाये गये जैविक रूप से सुरक्षित माहौल (बायो-बबल) में प्रवेश की अनुमति दी जायेगी। टूर्नामेंट की तीन टीमों की अगुआई मिताली राज, स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर करेंगी। टूर्नामेंट से भारतीय महिला क्रिकेट सत्र की भी शुरुआत होगी।

आईपीएल के प्लेऑफ का शेड्यूल

तारीखयूएई समयभारतीय समयानुसारमुकाबलाटीमेंमैदान
5 नवंबरशाम 6 बजे सेशाम 7:30 बजे सेक्वालिफायर 1टीम 1 vs टीम 2दुबई
6 नवंबरशाम 6 बजे सेशाम 7:30 बजे सेएलमिनेटरटीम 3 vs टीम 4अबुधाबी
8 नवंबरशाम 6 बजे सेशाम 7:30 बजे सेक्वालीफायर 2एलिमिनेटर की विजेता टीम vs क्वालिफायर 1 हारने वाली टीमअबुधाबी
10 नवंबरशाम 6 बजे सेशाम 7:30 बजे सेफाइनलक्वालिफायर 1 की विजेता vs क्वालिफायर 2 की विजेतादुबई

महिला टी20 चैलेंज का शेड्यूल

तारीखमुकाबलामैदानकब (भारतीय समयानुसार)
04 नवंबरसुपरनोवाज बनाम वेलोसिटीशारजाहशाम 7:30 बजे से
05 नवंबरवेलोसिटी बनाम ट्रेलबेल्जर्सशारजाहदोपहर 3:30 बजे से
07 नवंबरट्रेलब्लेजर्स बनाम सुपरनोवाजशारजाहशाम 7:30 बजे से
09 नवंबरफाइनलशारजाहशाम 7:30 बजे से

Source link