बरेली में गैस सिलिंडर धमाकों से मचा हड़कंप, धधक उठा ट्रक

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के रजऊ परसपुर गांव में सोमवार को दोपहर के समय एक भयावह हादसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। महालक्ष्मी गैस एजेंसी के गोदाम में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब सिलिंडर से लदे ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और सिलिंडर एक-एक कर फटने लगे। तेज धमाकों की आवाजें दूर-दूर तक सुनाई दीं और ग्रामीणों के मुताबिक, यह मंजर किसी ज्वालामुखी विस्फोट जैसा प्रतीत हो रहा था।

तेज धमाकों से कांपा इलाका, हवा में उड़े सिलिंडरों के टुकड़े

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही ट्रक में रखे करीब 350 से अधिक एलपीजी सिलिंडर विस्फोट के साथ फटने लगे। धमाकों की गूंज और आग की लपटों से पूरे गांव में दहशत फैल गई। विस्फोट इतने जबरदस्त थे कि सिलिंडरों के टुकड़े हवा में उड़कर 500 मीटर दूर खेतों तक जा गिरे। हर तरफ धुएं के गुबार और गूंजते धमाकों की आवाजें फैल चुकी थीं, जिससे ग्रामीण घरों से निकलकर खेतों की ओर भागने लगे।

इसे भी पढ़ें- मार्केट में धमाका करने आ रही हैं नई एसयूवी और इलेक्ट्रिक कारें, देखें डिटेल

आग बुझाने में फायर ब्रिगेड को करनी पड़ी मशक्कत

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें और पुलिस मौके पर पहुंच गई। आग बुझाने के प्रयास तत्काल शुरू हुए, लेकिन सिलिंडरों के लगातार फटने के कारण ऑपरेशन में काफी मुश्किलें आईं। आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि आसमान तक धुआं नजर आने लगा। हालांकि फायर टीम ने अथक प्रयास कर कुछ ही घंटों में आग पर काबू पा लिया।

गोदाम में चौकीदार और ट्रक चालक थे मौजूद

महालक्ष्मी गैस एजेंसी का गोदाम रजऊ परसपुर गांव से लगभग 500 मीटर दूर स्थित है। घटना के वक्त गोदाम में कोई अन्य कर्मचारी मौजूद नहीं था। केवल एजेंसी का चौकीदार दिनेश चंद्र शुक्ला और ट्रक चालक ही वहां थे। चौकीदार के अनुसार, आग सबसे पहले ट्रक के बोनट से उठी, जिसे बुझाने की कोशिश की गई लेकिन असफल रहने पर दोनों ने जान बचाकर भाग लिया।

गनीमत रही कि आबादी से दूर था गोदाम

सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि गोदाम गांव की आबादी से दूर स्थित था, जिससे किसी ग्रामीण की जान नहीं गई। यदि यह हादसा किसी घनी आबादी वाले इलाके में होता, तो जनहानि की आशंका बेहद गंभीर होती। ट्रक पूरी तरह जलकर राख हो गया और उसके परखच्चे उड़ गए, लेकिन मुख्य गोदाम आग की चपेट में आने से बच गया, जिससे बड़ा नुकसान टल गया।

इसे भी पढ़ें- कूनो नेशनल पार्क से चीता गांव पहुंचे, एक बछड़े पर हमला किया, गांव वालों ने किया ये काम

पुलिस ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्र ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि ट्रक में करीब 400 सिलिंडर लदे थे, जो अनलोडिंग के लिए गोदाम पर खड़ा किया गया था। दोपहर करीब 12 बजे आग लगी और लगातार धमाके होते रहे। वर्तमान में आग पर नियंत्रण पा लिया गया है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।