बजाज की ये बाइक बनी सबकी पसंदीदा, अकेले आधे से मार्केट पर किया कब्ज़ा

भारतीय बाजार में बजाज ऑटो की बाइक्स को जबरदस्त लोकप्रियता हासिल है। फरवरी 2025 में हुई बिक्री के आंकड़ों को देखा जाए तो बजाज पल्सर सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रही। इस दौरान पल्सर को कुल 87,202 नए ग्राहक मिले। हालांकि सालाना आधार पर इसकी बिक्री में 21.90 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, फिर भी बजाज ऑटो की कुल बिक्री में पल्सर की हिस्सेदारी 64.31 प्रतिशत रही।

बजाज चेतक की बिक्री में जबरदस्त उछाल

बजाज के इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक की बिक्री ने शानदार ग्रोथ दिखाई। चेतक ने फरवरी 2025 में 57.27 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की और कुल 21,420 यूनिट्स की बिक्री हुई। यह बजाज के पोर्टफोलियो में दूसरे नंबर पर रहा। इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में बढ़ती दिलचस्पी के चलते चेतक की बिक्री में लगातार वृद्धि हो रही है।

इसे भी पढ़ें- आबकारी विभाग के आदेश से मचा हड़कंप, सरकार को 1200 करोड़ का नुकसान

बजाज प्लैटिना की बिक्री में आई गिरावट

तीसरे स्थान पर बजाज की किफायती बाइक प्लैटिना रही। हालांकि इसकी बिक्री में 27.14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। फरवरी 2025 में कुल 20,923 यूनिट्स प्लैटिना बिकीं। यह बजाज की उन बाइक्स में शामिल है, जो माइलेज के लिए जानी जाती हैं, लेकिन इस बार बिक्री के आंकड़ों में गिरावट देखने को मिली।

बजाज सिटी को भी नहीं मिले ज्यादा ग्राहक

बजाज सिटी इस बार चौथे नंबर पर रही, लेकिन इसकी बिक्री में भी गिरावट देखी गई। सालाना आधार पर इसमें 29.33 प्रतिशत की कमी आई और सिर्फ 3,369 यूनिट्स की बिक्री हो सकी।

इसे भी पढ़ें- पत्नी के चार बॉयफ्रेंड, हत्या की धमकी, युवक ने सीएम मोहन यादव से लगाई गुहार

बजाज अवेंजर और फ्रीडम की बिक्री में भी गिरावट

क्रूजर बाइक सेगमेंट में बजाज अवेंजर की बिक्री फरवरी 2025 में कुल 1,316 यूनिट रही, जो पिछले साल की तुलना में 15.43 प्रतिशत कम है। वहीं बजाज फ्रीडम की 1,027 यूनिट्स बिकीं, जिससे यह बिक्री सूची में छठे स्थान पर रही।

बजाज डोमिनार की बिक्री में हल्की बढ़ोतरी

सातवें स्थान पर बजाज डोमिनार रही, जिसकी बिक्री में मामूली 4.73 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। फरवरी 2025 में इस बाइक की 731 यूनिट्स बिकीं। डोमिनार को आमतौर पर हाई-परफॉर्मेंस बाइक के तौर पर जाना जाता है, लेकिन इसकी बिक्री अब भी सीमित बनी हुई है।