बाबा रामदेव ने लॉन्च की कोरोना की दवा ‘कोरोनिल’, 5-14 दिन में मरीजों को ठीक करने का दावा

हरिद्वार
बाबा रामदेव ने मंगलवार को कोरोना की आयुर्वेदिक दवा ‘कोरोनिल’ को लॉन्च कर दिया है। पतंजलि योगपीठ के प्रमुख बाबा रामदेव का दावा है कि इस दवा का जिन मरीजों पर क्लीनिकल ट्रायल किया गया, उनमें 69 फीसद मरीज केवल 3 दिन में पॉजीटिव से निगेटिव हो गए।

दवा का नाम ‘कोरोनिल’ रखा गया है, जिसे पतंजलि रिसर्च इंस्‍टीट्यूट और नैशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, जयपुर ने मिलकर बनाई है। रामदेव ने बताया ​कि 7 दिन में इस दवा से 100 प्रतिशत लोग ठीक हुए, बिना किसी नुकसान के।

 

दवा बनाने के लिए गिलोय, अश्वगंधा, तुलसी, श्वासारि रस का इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने बताया कि अगले सोमवार को हम ‘ऑर्डर मी’ नाम से एक ऐप लॉन्च कर रहे हैं। इस ऐप के जरिए आप घर बैठे कोरोना की दवा मंगा सकेंगे।

 

आचार्य बालकृष्ण ने इस संबंध में जानकारी देते हुए फेसबुक पोस्ट में लिखा था कि कि यह कोरोना की एविडेंस बेस्ड पहली आयुर्वेदिक औषधि है, जिसका संपूर्ण साइंटिफिक डॉक्युमेंटेशन के साथ लॉन्च किया जाएगा। बालकृष्‍ण के मुताबिक, कोविड-19 आउटब्रेक शुरू होते ही साइंटिस्‍ट्स की एक टीम इसी काम में लग गई थी।

 

पहले स्टिमुलेशन से उन कम्‍पाउंड्स को पहचाना गया तो वायरस से लड़ते और शरीर में उसका प्रसार रोकते हैं। पतंजलि सीईओ के अनुसार, सैकड़ों पॉजिटिव मरीजों पर इस दवा की क्लिनिकल केस स्‍टडी हुई जिसमें 100 प्रतिशत नतीजे मिले। उनका दावा है कि कोरोनिल कोविड-19 मरीजों को 5 से 14 दिन में ठीक कर सकती है।

 

बाबा रामदेव की पतंजलि आयुर्वेद ला रही है अपना ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, होम डिलीवरी फ्री