‘शीला की जवानी’ पर बेसुध नाचने लगीं किंजल और उर्मिला, देखते ही कोकिलाबेन की चढ़ी भौहें

 

Saath Nibhana Saathiya 2: टीवी शो ‘साथ निभाना साथिया’ दूसरे सीजन के साथ फैंस के बीच वापसी कर चुका है।  सीरियल का पहला सीजन दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। वहीं कोकिला बेन और उनकी बहू गोपी को भी इस शो के लवर्स ने खूब सराहा था। अब जब शो टीवी पर दोबारा वापसी कर चुका है तो आए दिन इस शो से कई सारी क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

फैनपेज पर शो से कई सारे क्लिप्स अपलोड हो रहे हैं और फैंस खूब शेयर कर रहे हैं। ऐसे में एक और क्लिप सामने आया है, जिसमें कोकिलाबन का पूरा परिवार साथ में बैठ कर घर का फंक्शन एंजॉय कर रहा होता है कि तभी कैटरीना कैफ का गाना ‘शीला की जवानी’ बजने लगता है। गाना सुन कर उर्मिला नाचना शुरू कर देती हैं। उर्मिला के गजब के मूव्स देख कर सबका मुंह खुला का खुला रह जाता है।

तो वहीं गोपी बहू और कोकिलाबेन भी उर्मिला का डांस देख कर हैरान रह जाते हैं। इस बीच कोकिला बेन का फेमस रिएक्शन सामने आता है। कोकिला बेन भौंहे चढ़ाने लगती हैं। तभी दूसरी तरफ से किंजल भी आ जाती है, किंजल कोकिलाबेन की बेटी है। किंजल उर्मिला से कहती है अच्छा हुआ मैं स्टेज पर आ गई नहीं तो इस गाने का क्या होता। सोशल मीडिया पर ये वीडियो देख फैंस रिएक्शन भी दे रहे हैं:-

इस वीडियो को देख कर कई यूजर्स कहते दिख रहे हैं- क्या जोक है। तो किसी ने लिखा- हाहा सही एंटरटेनमेंट है। एक यूजर खूब सारे LOL इमोजी रिएक्शन देते दिखे। एक ने लिखा- कोकिलाबेन के एक्सप्रेशन बेस्ट हैं। तो कोई गोपी बहू के लिए बोला- देबोलीना कम ओवरएक्टिंग प्लीज।

इससे पहले भी एक वीडियो सामने आया था जिसमें गोपी बहू को उनके पति अहम दिखाई दिए थे। गोपी बहू ने देखते ही रिएक्शन दिया था- ‘अहम जी! मेरे अहम जी जिंदा हैं?

Source link