प्रातः 4.45 बजे ब्रह्म मुर्हुत में निकली मां अंबे की सवारी, भक्तों को दिए दर्शन

म्हारी अंबे भवानी माय हो, गरबों रमसारे…………..

गरबियों पर करीब 1 घंटे तक रमती रही मां अंबे

खरगोन। भावसार क्षत्रिय समाज द्वारा पिछले 402 वर्ष से चली आ रही खप्पर की परंपरा अंतर्गत शारदीय नवरात्रि की महाअष्टमी एवं महानवमी को माता का खप्पर निकाला जाता है। इसी के अंतर्गत शुक्रवार को मां अंबे का खप्पर निकाला गया। मां अबे एक हाथ में जलता हुआ खप्पर और दूसरे हाथ में तलवार लेकर निकली और भक्तों को दर्शन दिए। समाज के डॉ. मोहन भावसार ने बताया कि शारदीय नवरात्रि पर निकलने वाले खप्पर की परंपरा 402 वर्ष से चली आ रही है।

हमारे पूर्वजों द्वारा खप्पर की परंपरा हमें एक विरासत के रूप में दी है, जिसका आज भी निर्वहन किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम झाड़ की विशेष पूजन-अर्चना के साथ हुई। पूजा-अर्चन के बाद सबसे पहले श्री गणेश जी का स्वांग रचकर कलाकार निकले। इसके बाद भूत-पिशाच का भी कलाकारों द्वारा स्वांग रचा गया। करीब 4.45 बजे ब्रह्म मुर्हुत में मां अंबे की सवारी निकाली।

इस दौरान कलाकारों द्वारा गाई जा रही भक्तीभाव से सराबोर गरबियों सरवर हिंडोलो गिरवर, बांध सावों भवानी मां…………, आनंद गुण गांऊ, महाकाली ओ भजु तन पावागढ़ वाली वो……….., म्हारी अंबे भवानी माय हो, गरबों रमसारे………….. जैसी गरबियों पर करीब 1 घंटे तक मां अंबे रमती रहीं। कार्यक्रम भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्वनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में प्रातः 3.30 बजे से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम से पूर्व क्षेत्र को सेनिटाईज भी किया गया था।

खप्पर की 402 वर्ष पुरानी है परंपरा, जो आज भी है जारी

भावसार क्षत्रिय समाज खरगोन द्वारा शारदीय नवरात्रि की महाअष्टमी एवं महानवमी में खप्पर निकालने की परंपरा करीब 402 वर्ष पुरानी है, जो आज भी जारी है। परंपरानुसार मां अंबे का स्वांग रचने वाले कलाकार एक ही पीढ़ी के होते है। मां अंबे का स्वांग मनोज मधु भावसार एवं आयुष सुनील भावसार ने धारण किया। वहीं भगवान श्री गणेश का स्वांग आयुष भार्गव एवं प्रीत भार्गव ने रचा। श्री गणेश एवं मां अंबे का स्वांग रचने वाले सर्वप्रथम अधिष्ठाता भगवान श्री सिध्दनाथ महादेव जी के दर्शन करने के पश्चात ही निकलते है।

नकली सोना और चांदी के सिक्के देकर लोगों की मोटी कमाई को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश

इन्होंने की साज और सुर से मां अंबे की अगवानी

खप्पर के दौरान साज और सुर में वरिष्ठ श्री मोहन बादशाह, राजू भावसार, जगदीश भावसार, सोनु बादशाह, राम भावसार, कान्हा गबु भावसार, धर्मेंद्र भावसार लाला, लोकेश भावसार, श्याम भावसार, शैलेंद्र भावसार, अभिषेक भावसार, निखिल भावसार, कमल भावसार, अनुज भावसार, अज्जू भावसार, रितिक धारे, शुभ भावसार, वैभव भावसार, सौरभ भावसार, रिषी भावसार, आदित्य भावसार, नीरज सोनी आदि ने झान व मिरदिंग के साथ मां अंबे की अगवानी की और गरबियों की प्रस्तुतियां दी।

इनका रहा विशेष योगदान

खप्पर कार्यक्रम के दौरान डॉ. भावसार, गोविंद भावसार, हेमंत भावसार, राधेश्याम भावसार, मनोहर भावसार मुनू, पवन भावसार, भोला भावसार, गौरव भावसार अप्पु, पंकज भावसार, नीरज भावसार सन्नी, जगदीश भावसार, मनोज भावसार, प्रीत भावसार, हरिश गोस्वामी का सराहनीय योगदान रहा।

——————-