बराक ओबामा के राहुल गांधी को ‘नर्वस’ कहने पर संबित पात्रा ने ली चुटकी,यूजर्स भी नही पीछे

 

Sambit Patra Commented on Rahul Gandhi: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को राजनीति का नर्वस और अपरिपक्व छात्र बताया है। बराक ओबामा ने अपनी किताब ‘ए प्रॉमिज्ड लैंड’ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारे में लिखा है, ‘राहुल गांधी में एक तरह की घबराहट और कच्चापन नजर आता है, जैसे किसी छात्र ने अपने शिक्षक को प्रभावित करने के लिए खूब पढ़ाई तो की हो लेकिन उस विषय की पूरी योग्यता उसके पास ना हो।’

न्यूयॉर्क टाइम्स में यह खबर छपने के बाद से भारत में इस मुद्दे पर खूब राजनीति हो रही है। विपक्ष को मानो राहुल गांधी पर हमला करने का मौका मिल गया है। भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए ट्विटर पर लिखा है, ‘नर्वस और कम गुणवत्ता वाला!! बोलो कौन?’

संबित पात्रा के इस ट्वीट पर यूजर्स की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। अक्षय नाम के एक यूजर ने लिखा है, ‘हमें दुश्मनी एक तरफ रखनी चाहिए। आपस में हम भले ही एक सौ और पांच हो, बाहर वालों के लिए 105 होना जरूरी है। राहुल गांधी भले ही ये बात ना समझे, पर सनातनी को तो ये याद रखना जरूरी है। ओबामा की इस बात की कड़ी निंदा होनी चाहिए।’

अमित कुमार पाठक नाम के यूजर ने लिखा है,’सबको पता है कांग्रेसियों को भी पता है कौन है। बस एक कहावत है खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे! वो भी आजकल राहुल और उनके राग दरबारियों के नसीब में नहीं है। राहुल भईया इंटरनेशनल फेमस हो रहे हैं, देश में तो कब से हैं।’

इंद्र प्रकाश द्विवेदी नाम के यूजर ने लिखा है, ‘ओबामा को तुरंत माफी मांगनी चाहिए, हमारे राहुल जी असली ‘मिस्टर इंडिया’ हैं, 2017 में साइकिल छुई तो साइकिल गायब, 2020 में लालटेन छुई तो लालटेन गायब, कांग्रेस तो पहले ही गायब कर चुके हैं, रियल मिस्टर इंडिया का ये अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान।’

प्रतिभा बाली नाम की एक यूजर ने लिखा है,’मुझे राहुल गांधी को सलाह देनी है – जब रेस में आभास हो जाए कि जीतना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है फिर ईमानदारी से मान लेना चाहिए कि कुछ कमी है शायद इज्जत बनी रह जाए जो इस वक्त राहुल गांधी के लिए जरूरी है – क्या… इज्जत।’

ब्लैकमेल करने के लिए पति को मरने की धमकी देती है पत्नी, पति ने लगाई तलाक की अर्जी

Source link