खालसा की फौज के द्वारा लाक डाउन के द्वितीय चरण में जनसहयोग से खाद्यय सामग्री के वितरण

खरगोनखालसा की फौज के द्वारा लाक डाउन के द्वितीय चरण में जनसहयोग से खाद्यय सामग्री के वितरण की सेवा प्रारंभ की गई है खालसा की फौज के सेवादार परविंदर सिंह चावला( राजू) द्वारा बताया इस सेवा के आज चतुर्थ दिन शहर के विभिन्न स्थानों पर पूर्व में चयनित जरूरतमंद तबके को खाद्यय सामग्री के पैकेट वितरित किए गए

खाद्यय सामग्री वितरण के दौरान स्त्री सत्संग जत्थे की प्रमुख श्रीमती त्रिलोचन कौर चावला ,हरजीत कौर चावला, प्रीति चावला गुरनित चावला , टैक्स बार एसोसिएशन खरगोन के वरिष्ठ सदस्य सरदार मनमोहन सिंह चावला ,श्री विजय पाटीदार ,श्री तेजपाल जैन ,श्री दीपक गोले, श्री संतोष वर्मा, श्री विनोद जीलवाने श्री शशी मित्तल एवं श्री अजय गुप्ता ,खालसा की फौज के सेवादार परविंदर सिंह चावला ,सोनू भाटिया ,जसबीर सिंह भाटिया, के द्वारा इस अवसर पर सेवा मैं सहयोग प्रदान किया गया।