मुंगेर. बिहार का मुंगेर (Munger) हथियार तस्करों (arms smugglers) का गढ़ बनता जा रहा है. यहां से पुलिस ने दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. अवैध हथियार (illegal weapons) की डिलीवरी करने जा रहे इन तस्करों के पास से चार देसी कट्टा, एक पिस्टल, दो मैगजीन और 31 राउंड कारतूस बरामद हुआ है. दरअसल, कासिम बाजार थाना की पुलिस के द्वारा संदलपुर चौक के पास वाहन जांच कर रही थी.
उसी क्रम में वाहन जांच होता देख एक होंडा साइन पर सवार दो युवक भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने रोककर युवकों की तलाशी ली तो बृजभूषण कुमार के कमर से पिस्टल और एक लोडेड मैग्जीन मिला. वहीं पीछे बाइक पर बैठे युवक सूरज कुमार के बैग से देसी कट्टा, मैगजीन और कारतूस बरामद किया गया.पुलिस ने इस हथियार तस्करी के लिए इस्तेमाल की जा रही बाइक को भी जब्त कर लिया गया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए कासिम बाजार थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों गिरफ्तार तस्कर नवटोलिया का रहने वाला है. इसके पास से कुल चार देसी कट्टा, एक पिस्टल, दो मैगजीन और 31 गोली बरामद हुआ है. पुलिस द्वारा दोनों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के अंतर्गत धाराओं में केस दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है.
EPFO Account आपको बनाएगा करोड़पति, सरकार करने जा रही हैं यह नियम
अब पुलिस इस बात की तफ्तीश में जुटी है कि निर्मित पिस्टल कहां डिलीवरी होनी थी. मालूम हो कि लगतार दो दिनों में हथियार तस्करों के खिलाफ पुलिस की ये दूसरी बड़ी कार्रवाई है. इस मामले में एसपी जेजेरेड्डी ने बताया कि हथियार तस्करों (arms smugglers) के खिलाफ पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. यही वजह है कि पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है
Business News: छोटे कारोबारियों को 50 लाख तक लोन 30 मिनिट में मिलेगा,जानिए कैसे?
हथियार के जखीरे के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार
गौरतलब है कि हाल ही में मुंगेर से एक महिला हथियार तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ी थी. महिला के पास से चार पिस्टल, एक देसी कट्टा और 171 जिंदा कारतूस बरामद किया गया था. गुप्त सूचना के आधार पर मुफ्फसिल थाना पुलिस ने महिला हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया था.वहीं पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर महिला के पास से इतने हथियार कहां से आए और वह किसे डिलीवर करने जा रही थी।