आरोप: बड़वाह तहसील दलालों का बना अड्डा,हर कार्य के लिए खुले आम मांगे जाते है रुपये

 

बड़वाह / तहसील कार्यालय दलालों का अड्डा बन गया है।बीपीएल कार्ड,नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन के कार्य बिना रुपए लिए नहीं हो रहे हैं।बीपीएल कार्ड बनाने के एवज में खुलेआम 5-5 हजार रुपए मांगे जाते हैं। यह आरोप विधायक सचिन बिरला के विधायक चौपाल कार्यक्रम में महिलाओं ने लगाया।

यह मामला काटकूट फाटा बस्ती में विधायक चौपाल में सामने आया जहां अत्यंत निर्धन परिवार की महिलाओं ने रो-रोकर विधायक सचिन बिरला से अपनी व्यथा बयान करते हुये बड़वाह तहसील में बिना घुस लिए कार्य नही करने का आरोप लगया।

महिलाओं ने कहा कि पात्रता होने के बावजूद बीपीएल कार्ड नहीं बनाए जा रहे हैं,जबकि रिश्वत लेकर अपात्र लोगों के बीपीएल कार्ड बनाए जा रहे हैं।महिलाओं ने कहा कि रिश्वत के पैसे हम कहां से लाएं।ग्रामीणों और महिलाओं ने ग्राम सचिवों की लापरवाही की शिकायत भी बिरला से की। ग्रामीणों ने बताया कि बीपीएल कार्ड के सभी नियमों की पात्रता होने के बावजूद बीपीएल कार्ड से वंचित किया जा रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2002-2003 के सर्वे का आधार बताकर बीपीएल की पात्रता से वंचित किया जा रहा है। जो परिवार वर्ष 2002-2003 में बस्ती में नहीं रहते थे। उनके भी बीपीएल कार्ड के आवेदनों को पात्रता होने के बावजूद निरस्त किया जा रहा है। ग्रामीणों और महिलाओं ने तहसीलदार के रवैये पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। ग्रामीणों ने कहा कि तहसील कार्यालय, और पंचायतों में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण पात्र हितग्राही सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं।

बीपीएल एवं राजस्व के लंबित प्रकरणों का मुद्दा विधानसभा में उठाएंगे

बीपीएल कार्ड में धांधली और राजस्व के लंबित प्रकरणों की शिकायतों को बिरला ने गंभीरता से लिया और कहा कि बीपीएल और तहसील कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार का मामला विधानसभा में उठाएंगे। बिरला ने विभाग के कर्मचारियों और पंचायत सचिव को कड़ी फटकार लगाई और लंबित बीपीएल कार्ड के आवेदनों की विस्तारपूर्वक जानकारी मांगी और पूछा कि पात्र गरीब परिवारों के बीपीएल के आवेदन किस आधार पर निरस्त किया।

बिरला ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से जन समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण की अपील की। बिरला ने महिलाओं व ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि प्रत्येक पात्र परिवार का बीपीएल कार्ड बनाया जाएगा और किसी भी परिवार को सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। बिरला ने संबंधित विभाग के कर्मचारियों से पूछा कि बीपीएल कार्ड आवेदनों को क्यों निरस्त किया गया।

ग्रामीणों ने बिरला से काटकूट फाटा बस्ती से अपशिष्ट जल निकासी,आवागमन के मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने,सीसी रोड निर्माण,पेयजल,ग्राम में ही राशन दुकान आदि की मांग की। बिरला ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा की और समस्या निदान के निर्देश दिए। बिरला ने काटकूट फाटा बस्ती में माता की बाड़ी के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा की।बिरला ने बस्ती में बर्तन हेतु इक्कीस हजार रुपए व कीर्तन हेतु वाद्ययंत्र देने की घोषणा की।

काटकूट फाटे,सिरलाय, नांदिया,अगरवाड़ा, बफलगांव,हमीरपुरा,किठूद,अमलाथा, भगावा,गंगवाड़ा, बेलम और दुधापुरा में विधायक चौपाल लगाई। इस दौरान ब्लॉक काँग्रेस के अध्यक्ष डोंगरसिंह खंडाला,कांग्रेस नेता सोहन शाह, आशाराम ठाकुर,आकाश दाँगी,राजा भैया आदि उपस्थित थे।

विधायक सचिन बिरला ने सीधे जिनिंग में पहुँच कर किसानों से चर्चा की,सीसीआई की अनिमितताओं की शिकायत मिली थी