
एयर इंडिया ने अपनी फ्लाइट्स की घोषणा भी कर दी है. (फाइल फोटो)
भारत और जापान (India and Japan) एयर बबल सिस्टम (Air Bubble System) का हिस्सा बन गए हैं. अब जापान से भारत आने के इच्छुक लोगों को वहां मौजूद भारतीय दूतावास में रजिस्टर नहीं कराना होगा. वो सीधे एयरलाइंस से टिकट बुक कर सकेंगे.
नई दिल्ली. कोरोना महामारी (Covid-19 Pandemic) की वजह से इस वक्त दुनियाभर में एयरलाइंस (Airlines) के रूट को लेकर दिक्कतें चल रही हैं. कई देशों ने अपने यहां दूसरे देशों से फ्लाइट्स को बैन कर रखा है. अब खबर आई है कि भारत और जापान एयर बबल सिस्टम का हिस्सा बन गए हैं. अब जापान से भारत आने के इच्छुक लोगों को वहां मौजूद भारतीय दूतावास में रजिस्टर नहीं कराना होगा. वो सीधे एयरलाइंस से टिकट बुक कर सकेंगे. यह जानकारी जापान स्थित भारतीय दूतावास ने दी है.
दूतावास ने ट्वीट के जरिए बताया है कि एयर इंडिया ने दिल्ली से टोक्यो की फ्लाइट के शेड्यूल की घोषणा कर दी है. ये फ्लाइट्स 2 नवंबर से 28 दिसंबर के बीच की हैं. एयर इंडिया ने टोक्यो से दिल्ली की फ्लाइट्स की भी घोषणा कर दी है. ये फ्लाइट्स 4 नवबंर से 30 दिसंबर के बीच की हैं.
#India & #Japan are now part of ‘#AirBubble‘system.Registration of passengers with @IndianEmbTokyo is no longer required, and bookings should b done directly with concerned airlines.@AirIndiaIn has announced its Air Bubble Delhi➡️Tokyo Schedule in link:https://t.co/PszsccaVDc pic.twitter.com/rIOEEN2Y7K
— India in Japanインド大使館 (@IndianEmbTokyo) October 20, 2020
क्या है एयर बबल
कोरोना वायरस के बीच ही दुनिया का कारोबार सही करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसी में से एक है देशों के बीच एयर बबल (air bubble agreement with countries) बनाया जाना. इसके तहत भारत ने भी कई देशों के साथ एयर बबल बनाया है. एयर बबल दो देशों के बीच एक करार है, जिसमें उन देशों की एयरलाइंस कुछ नियमों के पालन के साथ इंटरनेशनल उड़ान भर सकती हैं. यानी आसान भाषा में कहें तो ये एयर कॉरिडोर होता है, जिसमें तय देशों के अलावा किसी की भी उड़ान प्रतिबंधित होती है. ऐसा कोरोना संक्रमण की रफ्तार को कम करने के लिए किया जा रहा है.
जब शकुनी मामा को ट्रेन में सीट देने से किया गया इंकार; मुकेश खन्ना से सुनाया किस्सा