
०- देवरी सागर से त्रिवेंद्र जाट की रिपोर्ट
– सागर जिले की देवरी तहसीलदार के ग्राम पंचायत कंजेरा मै श्मशान घाट की भूमि पर अबैध रूप से कब्जा होने पर कब्जा को हटाने के लिये जनपद पंचायत देवरी के उपाध्यक्ष महेन्द्र पटेल के नेतृव्य ग्राम पंचायत कंजेरा के ग्रामीणो ने दिन मंगलवार तहसील परिसर पहुंचकर तहसीलदार देवरी को अनुविभागीय अधिकारी देवरी के नाम का ज्ञापन सौपा।
जिसमे बताया गया कि ग्राम पंचायत कंजेरा के निवासी पूरन पिता पहलाद पटेल द्वारा शमसान घाट की भूमि पर अबैध रूप से कब्जा कर दिया गया है जिसके कारण ग्राम बासियो को अत्यधिक परेशानियो का सामना करना पड रहा है
भूमि पर से अतिक्रमण शीघ्र हटवाने की मांग की गई व ग्रामीणो द्वारा कहा गया कि यदि अतिक्रमण शीघ्र नही हटाया गया तो ग्रामवासी आन्दोलन करने पर बिबस होगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी
ज्ञापन सौपने वालो मै प्रीतम सिह, मनोहर लाल , दयाल पटेल , प्रेमसींग अमरसींग ओम प्रकाश तिवारी धनसींग मुन्ना गोपाल जीबन सीग सेव सींग डेलन सींग आदि बडी संख्या मै ग्राम वासी उपस्थित रहे।