बड़ी संख्या में युवाओं ने युवा कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

म.प्र. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने फूल मालाओं से युवाओं का कांग्रेस परिवार में किया स्वागत

युवा कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़…सुरेन्द चौधरी

 

०-त्रिवेन्द्र जाट की रिपोर्ट

सागर/ भाजपा सरकार की युवा, किसान व जनविरोधी नीतियों तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की कोरी घोषणा से तंग आकर दर्जनों युवाओं ने सागर जिला युवा कांग्रेस के तत्वाधान में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी के समक्ष युवा कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर सनिकट उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी की रीति नीति अनुसार कार्य कर भाजपा सरकार की युवा,किसान व जनविरोधी नीतियों तथा शिवराज सरकार के असली चहरे को जन-जन तक ले जाने का संकल्प लिया।

इस दौरान युवा कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाले युवाओं का म.प्र. कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र चौधरी,युवा कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ खान, कांग्रेस अजा.विभाग के अध्यक्ष सुरेन्द्र करोसिया आदि ने फूल मालाओं, तिलक रोरी लगाकर कांग्रेस परिवार में स्वागत किया।

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री सुरेन्द्र चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने युवा नौजवानों को ठगने का काम किया है। युवा नौजवानों के विकास के नाम पर भाजपा सरकार ने कुछ नहीं किया ।

उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुये कहा कि युवा कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होता है आज के दिन से ही पार्टी की रीति नीति अनुसार कार्य कर भाजपा सरकार की युवा,किसान व जनविरोधी नीतियों तथा शिवराज सरकार के असली चहरे को जन-जन तक ले जाने में जुट जाएं।

यह भी पढ़े- चना खरीदी केन्द्र प्रभारी की लापरवाही से लाखो का अनाज का हो रहा नुकसान

युवा कांग्रेस अध्यक्ष असरफ खान ने कहा कि भाजपा सरकार में सबसे अधिक बेरोजगार यदि कोई है तो वह युवा है । शिवराज सरकार ने हम युवाओं को अच्छे दिनों के सब्जबाग दिखाकर ठगने का काम किया है ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से संदीप चौधरी,अंकित नहारिया, विशाल नहारिया, दिलीप रजक, योगेश नहारिया, आदर्श चंदेलिया,साहिल हरिया,साहिल शेख, रजत चंदेलिया,शुभम कुशवाहा, मुकुल, कौशल पटेल, राजेंद्र रैकवार, दीपेश नहारिया, सूर्य प्रताप, सूर्यकांत गोस्वामी, विकास नहारिया, राजू करोसिया, प्रिंस मछंदर, अपिल करोसिया,रघुवीर वर्मा आदि मौजूद थे।