एरिया वसूली को लेकर किन्नरों के दो गुट में जमकर मारपीट, कई चोटिल
०-मनीष गुप्ता की रिपोर्ट
खंडवा किन्नरों के दो गुटों में का विवाद अब सड़क पर आ गया है। बाजार हाट में वसूली को लेकर निकले किन्नरों के दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई। मामला थाने पहुंचा हम आपको बता दें कई वर्षों से असली किन्नर और नकली किन्नर में बड़ा विवाद उत्पन्न हो गया है इसी का नतीजा है कि आज दिन मारपीट और खूनी संघर्ष देखने को मिल रहा है
समाज में होने वाले कई कार्यक्रमों में किन्नरों का शामिल होना शुभ माना जाता है।लेकिन खंडवा में असली किन्नर और नकली किन्नर में लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है मामला है क्षेत्र में वसूली का खंडवा में आज शनि मंदिर पर बड़ा बाजार लगता है जिसमें असली किन्नर कई वर्षों से मांग कर अपना गुजर-बसर कर रहे हैं
लेकिन नकली किन्नर करिश्मा सनी उर्फ करीना चिड़िया मैदान मेघना और सचिन जो कि नकली किन्नर है क्षेत्र के बाजारों में और कॉलोनी में जाकर वसूली करते हैं अपनी वसूली को लेकर असली किन्नर गुट और नकली किन्नर गुट में दो किन्नर गुटो के बीच रविवार की दोपहर उपजे विवाद इतना बढ़ गया कि, मामला कोतवाली थाने तक पहुंच गया।
कोतवाली थाने में काफी हंगामा होने के बाद पुलिस वालों ने मामला मोघट थाने का बता कर किन्नरों को वहां पहुंचा दिया सभी किन्नर नकली किन्नरों का ऑटो में भरकर मगर थाने पहुंच गए सितारा बाई गुरु रेखा बाई 23 किन्नरों को लेकर मगर थाने पहुंची जहां
सितारा बाई किन्नर व करिश्मा किन्नर के बीच विवाद उपजा और करिश्मा और उसकी साथी करीना उर्फ सनी के साथ तीन अन्य किन्नरों ने के साथ जमकर मारपीट कर दी।
मोघट पुलिस ने दोनों ही किन्नर गुटों के खिलाफ लिखित शिकायत ली है वही घायल नकली किन्नर सनी उर्फ करीना और करिश्मा की भी शिकायत दर्ज की है करिश्मा ने बताया कि हम रोज वसूली करते हैं आज बड़े बाजार में वसूली कर रहे थे तभी सितारा बाई अपनी अन्य किन्नरों को लेकर बाजार पहुंची और मेरे साथ मारपीट की मेरे कान के चांदी की पायजेब सोने की चेन छीना लिए
और हमारे साथ जमकर मारपीट की वसूली के झगड़े को लेकर किन्नरों के बीच हुई तनातनी से पुलिस के सामने अजीब स्थिति खड़ी हो गई। किन्नरों के दोनों पक्षों द्वारा थाने में पहुंचकर एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाए जाने के बाद पुलिस तमाशबीन बन गई। किन्नरों ने कोतवाली में जमकर हंगामा किया ।
इलाके को लेकर होती है किन्नरों में जंग
खंडवा में असली किन्नर और नकली किन्नरों में अपने अपने क्षेत्रों को लेकर कई बार विवाद होता है और इसी विवाद का कारण खूनी संघर्ष के रूप में तब्दील हो जाता है आज भी ही ऐसा ही मामला खंडवा की मंडी क्षेत्र में देखने को मिला जहां पर वसूली को लेकर असली किन्नर और नकली किन्नरों में जमकर मारपीट हुई