80 करोड़ लोगों को नवंबर तक मुफ्त में अनाज दिया जाएगा

 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय देश के लोगों को संबोधित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण कोष से कोरोना काल में प्रत्येक परिवार के सदस्य को 5 किलो आनाज नवंबर तक मुफ्त में दिया जाएगा।

[adsforwp id=”57344″]

प्रधानमंत्री ने जुलाई के बाद आने वाले त्योहारों का जिक्र भी किया। साथ ही प्रधानमंत्री ने एक परिवार को महीने में एक किलो चना देने की भी बात कही।प्रधानमंत्री ने कोरोना काल में लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है। लोगों को अगाह किया है कि लोग सावधानी बरते। उन्होंने आत्मनिर्भर भारत बनाने की चर्चा की और कहा कि इसे हर हालत में काम करना है।

उन्होंने कहा कि हम आत्मनिर्भर भारत के लिए दिन-रात एक कर देेंगे। इसी संकल्प के साथ हम 130 करोड़ देशवासियों को मिलकर काम भी करना है और आगे भी बढ़ना है। मैं फिर से आपसे प्रार्थना करता हू्ं। आप सभी स्वस्थ रहिए। दो गज की दूरी का पालन करते रहिए। गमछा, फेसकवर, मास्क का हमेशा प्रयोग करिए। कोई लापरवाही न बरतिए ।

यह भी पढ़े- URINe: पेशाब के रंग से जानें कौन सी बीमारी है आपको