कोविड केयर सेंटर से कोरोना संक्रमण मुक्त होने पर 5 लोगों को डिस्चार्ज किया गया

 

प्रतीकात्मक तस्वीर

खण्डवा  – एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि गत चौबीस घंटे में जिला अस्पताल के कोविड केयर सेंटर से कोरोना संक्रमण मुक्त होने पर 5 लोगों को डिस्चार्ज किया गया, इस तरह अब तक कुल 1789 लोग संक्रमण मुक्त होकर डिस्चार्ज किए जा चुके है।

उल्लेखनीय है कि गत चौबीस घंटे में 5 लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई तथा 228 मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है। अब तक कुल 43257 लोगों के सेम्पल लिए जा चुके है, जिसमें से 40451 की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। अब तक जिले में कुल 1880 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।

एपिडिमियोलॉजिस्ट डॉ. शर्मा ने बताया कि अब तक जिले में कोरोना से कुल 50 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।

‘‘पोषित परिवार-सुपोषित मध्यप्रदेश‘‘ अभियान प्रारंभ होगा