बिहार में भाजपा के एक जिलाध्यक्ष ने जमकर की शराब पार्टी,नशा चढ़ा तो हो गया नंगा

बिहार।चाल चरित्र और चेहरे वाली पार्टी के एक नेता जी ने जाम ऐसा छलकाया की शरीर पर पड़ा कपड़ा भी छलक उठा। शराब तो नेता जी ने छक छक कर पिया लेकिन लगता है कि नशा उनके कुर्ते और पायजामे को चढ़ गया।  चढ़ा भी तो ऐसा चढ़ा की सबके सामने उनका पायजामा ही उतर गया। तस्वीर गवाही दे रही है कि नेता जी दुनिया को फिक्र नहीं। इन्होंने सोच लिया कि भाड़ में जाये चाल चरित्र और चेहरा।

बिहार में एक नेता जी की तस्वीर वायरल है।शराबबंदी वाले राज्य में सत्ताधारी बिहार बीजेपी के एक नेता का शराब पार्टी करते तस्वीर वायरल ।बताया जा रहा है कियह तस्वीर बीजेपी के औरंगाबाद के जिलाध्यक्ष संजय मेहता की है।नेताजी शराब पीने में इतने माहिर हैं कि जब जहां मिल जाता है पैग मार लेते हैं।शराब का नशा जब चढ़ता है तो फिर कपड़ा उतार कर फेंक देते हैं और नंगा हो जाते हैं।

 

बीजेपी जिलाध्यक्ष संजय मेहता की तस्वीर सोशल मीडिया में जर्बदस्त वायरल है।लोग सवाल पूछ रहे कि क्या बीजेपी में ऐसे हीं लोग जिलाध्यक्ष बनाए जाते हैं?अब देखना होगा कि शराब वाली इस तस्वीर के वायरल होने के बाद पुलिस क्या कार्रवाई करती है।साथ हीं बीजेपी नेतृत्व इस प्रकरण के बाद क्या एक्शन लेती है।

जाने जियो के इस धमाकेदार ऑफर को, रोजाना फ्री मिल रहा 2GB डेटा