बडवाह –लॉकडाउन-4 में मंगलवार को जिन दुकानों को खोलने की अनुमति मिली है, उनमें से 80 फीसदी दुकानें खुलीं, लेकिन ग्राहकी 2 से 20 फीसदी तक ही हुई। दुकानें खुलने से व्यापारियों से लेकर ग्राहकों के चेहरे खिले हुए नजर आए।बाजार में सुबह व शाम के समय भीड़ होने से अनलॉक के 2 दिन बाद शहर में रौनक दिखाई दी। ग्राहक मास्क लगाकर पहुंचे तो दुकानदारों व कर्मचारियों ने ग्लव्ज तक पहने। दुकानदार खुद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते नजर आए।
एक अनोखी मिसाल नगर में कपिल ज्वेलर्स ने अनोखी मिसाल दुकानदारों को दी
लाकडाउन में मिली छूट के बाद ग्राहक एक बार पुनः बाजार में खरीदी करने को निकला है।वही सराफा व्यापारी कपिल ज्वेलर्स के संचालक अर्पण सराफ ने शासन की गाइडलाईन नियमो के तहत ग्राहकों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए।साथ ही अपनेवाप को भी सुरक्षित करने के लिए दुकान में हजारों रुपये की राशि की लागत लागाकर ग्राहक व व्यापारी के आमने सामने कांच की पारदर्शिता लगाई गई।
साथ ही ग्राहक को दुकान में सोने चॉदी के आभूषण खरीदने के पूर्व ग्राहक को पूर्ण व्यवस्था के साथ हाथों को सेनेटाइज ग्लब्स माक्स फर्नीचर इत्यादि सुविधा दी जाती है।साथ ही उनके पानी की व्यवस्थाओं के लिए मिनरल पानी की बॉटल भी उपलब्ध कराई जा रही है।ग्राहको की खरीद दारी करने के बाद चेयर्स को पूरी तरह से सेनेटाइज किया जाता है।
कपिल ज्वेलर्स सराफा दुकान बनी रोल मॉडल
विजय सोनी सचिन सोनी लक्ष्मी नारायण सोनी विजय पगारिया ने कहाकि सराफा व्यापार विगत तीन महीनों में बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।तीज त्योहार शादी ब्याह का सीजन पूरी तरह से कोरोना वायरस महामारी से व्यापार चौपट हो गया।वही शासन की गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए नगर के सराफा बाजार स्थित कपिल ज्वेलर्स के संचालक अर्पण सराफ ने ग्राहको की सुरक्षा के लिए विशेष सावधानियों का ध्यान रखते हुए।
काटकूट-बडवाह-महेश्वर के इन ग्रामों में शीघ्र पहुँचेगा नर्मदा का जल
दुकान में ग्राहक प्रवेश करते ही सेनेटाइज व चेयर्स को सोशल डिस्टेंसी बनाया रखना अनिवार्य रूप से माक्स ग्लब्स सोने चॉदी के आभूषण को ग्लब्स पहनकर उठाना काउंटर को पूरी तरह से सेनेटाइज करना कि व्यवस्था की एक मिसाल कायम की ।कपिल ज्वेलर्स की व्यवस्था को देखकर नगर के अधिकांश व्यपारी भी अपनी दुकानों में ग्राहक (कस्टमर)को सुविधा देने के लिए दुकान में व्यवस्था की जा रही है।जोकि नगर में उनकी व्यवस्था को देखकर भूरी भूरी प्रशसा की जा रही है।
ग्राहकी भी नहीं रही, अधिकांश भाव पूछकर चले गए
कपिल सराफ ने बताया कि सराफा बाजार में मंगलवार को रौनक दिखी। दुकानदारों ने दुकानों से गादियां हटवाकर प्लास्टिक कारपेट बिछवाया ताकि कोरोना का खतरा कम हो। किसी ने सैनिटाइजर की व्यवस्था की तो किसी ने साबुन-पानी की। बाजार बंद होने के समय 21 मार्च को सोना 42500 (10 ग्राम) था जो उछलकर मंगलवार को 48 हजार पर पहुंच गया।
शासकीय अस्पताल बडवाह में पी पी ई किट भेंट किये गए
चांदी भी पूर्व में 39500 (एक किलो) से जो कि बढ़कर 47 हजार से ऊपर पर पहुंच गई।पूर्व में सराफा दुकानदारों का व्यवसाय 50से 1 करोड़ के कारोबार वाले सराफा में मंगलवार को व्यापार 15 लाख पार भी नहीं पहुंचा।