शराब फुकन के गार्ड को बंधक बना लूट की वारदात कर भागे नकाबपोश

 

धमतरी। देर रात अर्जुनी थाना क्षेत्र के रावां देशी शराब दुकान से नकाबपोश बदमाशों ने करीब 14 लाख रुपए लूट लिए. बदमाशों ने पहले गार्ड के साथ मारपीट कर बंधक बनाया बाद वारदात को अंजाम दिया. उनके जाने के बाद गार्ड ने खुद को छुड़ाकर पुलिस को सूचना दी.

जानकारी के अनुसार शनिवार-रविवार को बैंक बंद के कारण बिक्री की राशि दुकान में ही रखी थी. बताया जा रहा है कि 4 नकाबपोश रात करीब 2-2:30 बजे बाइक से पहुंचे. सुरक्षा में मौजूद गार्ड के साथ मारपीट कर बंधक बनाया और ताला तोड़कर अंदर घुस गए.

उनके जाने के बाद गार्ड ने जैसे-तैसे बाहर निकलकर अर्जुनी थाना को सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चार लोगों के शामिल होने की आशंका है.

सभी थाना क्षेत्रों को अलर्ट कर दिया गया है पता तलाशी की जा रही है. बता दें कि इसी तरह की घटना आरंग क्षेत्र के गुल्लु में सामने आई थी. लूट को अंजाम देने वाले बदमाशों की फरार हो जाने के बाद अभी तक पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पाई हैं।

लुटेरों ने महज 3 मिनट में निजी बैंक से की 15 लाख की लूट