उज्जैन। मसूरी में आयोजित द्वितीय अखिल भारतीय ज्योतिष (Astrology) समागम में उज्जैन की ज्योतिषाचार्य बगलामुखी साधक अर्चना सरमंडल को धार्मिक और ज्योतिष के क्षेत्र में कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया।
1 से 3 सितंबर तक तीन दिवसीय इस सम्मेलन में ज्योतिषाचार्य बगलामुखी साधक अर्चना सरमंडल को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। आचार्य सागर एवं विवेक बत्रा द्वारा आयोजित इंटरनेशनल ज्योतिष (Astrology) सेमिनार में ज्योतिष और आध्यात्मिक गुरु पवन सिंह भी पधारे। साथ ही करीब 300 ज्योतिषी विद्वान सम्मिलित हुए। जो अपनी-अपनी विद्या में महारथी हैं। तंत्र, मंत्र, यंत्र, वास्तु, हस्तरेखा, टैरो कार्ड रीडर सम्मिलित हुए।
Police Jawan: ड्यूटी निभाकर हमेशा के लिए चले गए वो..
भैरव की वंदना के साथ निकली माच खम्ब स्थापना की शोभायात्रा