तेंदुए के हमले में घायल संजय घर पहुचे सांसद पाटिल, साहस ओर बहादुरी को सराहा

संजय सिंहसनावद। अल्प प्रवास पर सनावद आये सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल निजी हॉस्पिटल में उपचाररत ग्राम बोधगांव में तेंदुए के हमले में घायल संजय सिंह का हालचाल लेने पहुचे श्री पाटिल ने संजय के साहस और बहादुरी की सराहना की उन्होंने उपचार कर रहे डॉक्टर से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली व परिवार जनों से चर्चा की श्री पाटिल ने क्षेत्रवासियों से तेंदुए के पकड़े जाने तक खेती किसानी के काम मे सावधानी रखने की अपील की है।

प्रवास के दौरान श्री पाटिल भाजपा संगठन द्वारा देश भर में चलाये जा रहे सम्पर्क से समर्थन कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा के वरिष्ठ जनों से मिले और उनका सम्मान किया तोड़ीपुरा में वरिष्ठ भाजपा नेता राधेस्याम सकरोदिया व सोभु योगी का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया पूर्व विधायक श्री विमलचंद काला का स्वास्थ्य हालचाल लेने उनके निवास पर पहुचे ओर पार्टी द्वारा किये जा रहे कार्यो की चर्चा की साथ ही उनकी पुत्रवधु के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। पूर्व विधायक कैलाश पंडित जी के भाई स्वर्गीय राधेश्याम पंडित के आकस्मिक निधन पर पर शोक व्यक्त किया।

वरिष्ठ भाजपा नेता व मीसाबंदी श्री कैलास जटाले व वरिष्ठ भाजपा नेता घीसू ठेकेदार का सम्मान किया। साथ ही जनसंघ के वरिष्ठ स्वर्गीय स्वर्गीय जसवंत बाबा व मुस्लिम समाज के वरिष्ठ मरहुम एहसान अहमद हिलाल के निधन पर उनके निवास पर परिजनों के बीच पहुचे ओर शोक संवेदना व्यक्त कर परिवार को ढांढस बंधाया।
इस अवसर पर भाजपा नेता प्रभात उपाध्याय, दिनेश शर्मा, योगेंद्र शर्मा, रामचरण कुशवाह, रशिद जोया, बलराम पवार, मुकेश मोखले, वारिश जैन, सुदीश वर्मा, सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े –

रामायण पाठ की चोपाइयों से गूंज रहा पश्चिम क्षेत्र

दमोह की गंगा जमुना स्कूल की घटना की समाज के अनेक वर्गों ने की निंदा

अवैध संबंध से मामी के इनकार करने पर भांजे ने कर डाला यह काम

Viral Audio: फर्जी नोटों के लेन-देन वायरल ऑडियो के मामले में कार्रवाई की मांग, ये हैं पूरा मामला