– दमकल की एक दर्जन गाड़ियों आग पर काबू के लिए कर नी पड़ी घंटों मशक्कत

०-सुनील बाजपेई
कानपुर | यहां जानलेवा सदी के दौरान भी आग लगने की घटना में लाखों का नुकसान हो गया भीषण आग लगने की यह घटना बुधवार की देर रात यहां पनकी साइड नंबर तीन में स्थित एक Bata Soul रबर फैक्टरी में हुई । घटना की वजह इलेक्ट्रिक पैनल में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है जिसके बाद अग्निशमन विभाग इसकी जांच भी कर रहा है।
बड़वानी Court ने सनीखेज 17 प्रकरणों में से 14 में आरोपियों को सजा
इस घटना के बाद फैक्टरी प्रबंधन की सूचना पर पहुंची दमकल की दर्जन भर गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि इलेक्ट्रिक पैनल में शॉर्ट सर्किट से हादसा हुआ है। दी गई जानकारी के मुताबिक सिंधी कॉलोनी निवासी संतोष कुमार की पनकी के साइड नंबर तीन स्थित रबर बाइंडिंग बाटा सोल की फैक्टरी (Bata Soul Factory) है।
Maruti Alto 800 बंद! इसकी जगह मारुति ने कम बजट में 35 का माइलेज देने वाली गाड़ी लॉन्च की
उनके इसी कारखाने में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई, जिसका कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सूचना पर पहुंची दमकल की एक दर्जन गाड़ियों ने पांच घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रबंधन की ओर से आग लगने की घटना में लाखों का नुकसान होने का भी दावा किया गया है वही अग्निशमन विभाग घटना की जांच भी कर रहा है |