
बड़वाह। विगत 1 सप्ताह से लगातार इंदौर खंडवा मार्ग पर हो रहे एक के बाद एक सड़क दुर्घटना (road accident) हादसो ने लोगों को कपकपा दिया है। रविवार को फिर बड़वाह से 7 किलोमीटर दूर इंदौर रोड़ के ग्रामबागफल और मनिहार के पास में एक तेज रफ्तार से चलने वाली शर्मा ट्रेवल्स की बस पलटी खा गई जिसमें तीन व्यक्ति की मौत और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए इनमें से गंभीर लोगों को बड़वाह हॉस्पिटल से प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि कल इसी तरह एक स्कूली बस जिसमें छात्र सवार थे भी पलटी खा गई थी। और इसके पूर्व खण्डवा रोड़ पर धनगांव में एक बस पलटी खाई थी।
लगातार हो रही इन रोड़ दुर्घटनाओं (road accident) के बाद भी प्रशासन के द्वारा कोई कड़ी कार्यवाही इन बसों पर नही करना प्रशासन पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा हैं…इस मार्ग पर चलने वाली पुरानी बसों को कलर पौतकर आरटीओ से परमिशन लेकर धड़ल्ले से दौड़ाई जा रही है और परिणाम में यात्री अपनी जान गवा रहे हैं… ये बसे जहां राजनीतिक और रसूखदारों की अधिकांश होने से प्रशासन कार्यवाही के नाम पर खानापूर्ति भर कर अपने कार्य की इतिश्री कर लेता हैं..
इतने हादसों में मौत लोगों की होने के बाद भी आखिर क्यों आरटीओ के द्वारा बसों को पांच से दस मिनट के अंतराल में परमिट जारी किये जा रहे हैं.. और बसे एक दूसरे के पीछे सटकर चलने और सवारी को झपटने के लिए तेज गति से दौड़ाने लगते हैं और परिणाम में ये दुर्घटनाए हो रही है। दुर्घटनाओं को देखते हुए प्रशासन को अनफिट बसों के परमिट निरस्त किये जाने की आवश्यकता है…
Maruti Alto 800 बंद! इसकी जगह मारुति ने कम बजट में 35 का माइलेज देने वाली गाड़ी लॉन्च की
और जो बसे चल रही हैं उनके बीच मे कमसे कम 20 मिनट का अंतराल और स्पीड पर भी अंकुश लगाने की आवश्यकता है.. यदि अब भी आरटीओ और सरकार ने ऐसी बसों पर कार्यवाही नहीं की गई तो आने वाले माह में मोरटक्का से महू तक चलने वाली ट्रेन के बंद हो जाने से बसों के बीच सवारियो को बैठाने को लेकर बसे को जल्दी और तेज रफ्तार से दौड़ाई जावेगी जो ऐसी दुर्घटनाओं में इजाफा देखने को मिल सकता हैं…
बताया जाता हैं कि इंदौर खण्डवा मार्ग पर जब एक बार स्टेण्ड से बस छूट जाती हैं तो फिर रास्ते मे वह किसी भी बस को ओवरटेक कर सकती हैं… यही वह कारण हैं जो दुर्घटनाओं का कारण हैं इस पर भी अंकुश लगाने की आवश्यकता है।