ऐसी ट्रिक का लगा कर बेच रहा था अवैध शराब

पुलिस ने कुकड़ियाखेड़ा में दबिश देकर जब्त की शराब, आरोपी फरार

Illegal liquor
Illegal liquor

बड़वानी। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में किराना दुकानों की आड़ में अवैध शराब (Illegal liquor) का कारोबार लंबे समय से हो रहा है। पलसूद पुलिस ने ऐसी ही एक किराना दुकान पर दबिश देकर अवैध शराब जब्त की है। पलसूद थाना प्रभारी बीआर वर्मा ने बताया कि ग्राम कुकड़ियाखेड़ा के वेरसिंह पिता लाला बारेला की दुकान पर भारी मात्रा में अवैध शराब बेचने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने वेरसिंह बारेला के घर पर दबिश दी इस दौरान आरोपी वेरसिंह मौके से फरार हो गया।

ई-पेपर दैनिक ध्रुव वाणी बड़वाह जिला खरगोन 4 जनवरी 2023

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उसकी किराना दुकान के काउंटर पर रखी लेमाउंट बीयर की चार पेटी व दो पेटी बाम्बे व्हिस्की क्वाटर अंग्रेजी शराब जब्त की। जब्त शराब की कीमत 18 हजार नौ सौ रुपए है। फरार आरोपी वेरसिंह के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी बी आर वर्मा, उपनिरीक्षक पीसी इंगले, सहायक उपनिरीक्षक महेंद्रसिंह चौहान, प्रआ देवरा मोरे, आरक्षक अरुण राठौड़ तथा महिला आरक्षक वैशाली की विशेष भूमिका रही।

Maruti Alto 800 बंद! इसकी जगह मारुति ने कम बजट में 35 का माइलेज देने वाली गाड़ी लॉन्च की