
बड़वानी (आदित्य शर्मा)। महाकाल लोक (Mahakal Lok) में मूर्तियां टूटने पर पूर्व गृहमंत्री तथा कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि मंदिरों में भी भ्रष्टाचार का कहर बरपा है। महाकाल लोक में हवा-आंधी के कारण गिरी छह सप्तऋषियों की मूर्तियों को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर सवाल दागे हैं। पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर महाकाल लोक निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को लेकर सरकार पर सवाल उठाए।
शनिवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व गृहमंत्री ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 10 सालों का मैं रिकार्ड दे सकता हूं। जो-जो अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है, उन्हें सीएम शिवराज ने महाकाल मंदिर का प्रशासक बना दिया है। क्या ईमानदार अधिकारी इस मध्यप्रदेश में नहीं है।
पूर्व गृहमंत्री ने कहा कि आप (सीएम (शिवराज) प्रशासन में रहकर पैसा खाइए, लाड़ली बहना योजना का पैसा खाइए, कुपोषण का भी पैसा खाइए, लेकिन कम से कम भगवान को छोड़ दीजिए।उन्होंने कहा कि अभी बारिश दूर है। बारिश में तेज हवाएं चलेंगी, तब महाकाल लोक कितना महफुज है, आप कितने श्रद्धालुओं की जान लेंगे।
पूर्व गृहमंत्री ने कहा कि महाकाल लोक में मूर्तियां गिरने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस की सात सदस्यीय टीम बनाई है। इस टीम में पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, रामलाल मालवीय, दिलीप गुर्जर, शोभा ओझा, महेश परमार, मुरली मोरवाल और केके मिश्रा शामिल है।
टीम ने अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेजी है, उसी के चलते प्रेस वार्ता के माध्यम से मीडिया के सामने हमने हर जानकारी रखी है। उन्होंने इस मामले में सीएम शिवराज से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने बताया कि 16 जून को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बड़वानी दौरा है। कमलनाथ का जिले के पाटी ब्लॉक में दौरा प्रस्तावित है, जहां वे आमसभा को संबोधित करेंगे।
Viral Audio: फर्जी नोटों के लेन-देन वायरल ऑडियो के मामले में कार्रवाई की मांग, ये हैं पूरा मामला