बड़वानी पुलिस ने दिया वाहन चालकों को नव वर्ष में चालान का तोहफा

Badwani police

नियम तोड़ने पर दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों पर कार्रवाई

-यातायात पुलिस ने 34 चालकों से वसूला 10 हजार से अधिक का समन शुल्क
बड़वानी। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं एवं इनसे होने वाली मृत्यु दर को कम करने के लिए एसपी के निर्देशन में जिले में बड़वानी पुलिस और यातायात विभाग द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत नए साल के पहले दिन रविवार को यातायात पुलिस द्वारा 34 वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई कर 10 हजार रुपए से अधिक का समन शुल्क वसूला गया।

यातायात पुलिस ने चेकिंग के दौरान मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर 27, बिना सीट बेल्ट के दो, ओवर हाइट होने पर एक तथा प्रेशर हॉर्न का उपयोग करने पर चार वाहनों के चालान बनाकर 10 हजार 250 रुपए का समन शुल्क वसूला।

इधर… पुलिस ने 13 वाहन चालकों पर की कार्रवाई

यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन दौड़ा रहे चालकों पर जिलेभर में चालानी कार्रवाई की जा रही है। रविवार को जिले की सेंधवा ग्रामीण पुलिस ने भी वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान यातायात नियमों को तोड़ने वाले 23 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई।

सेंधवा ग्रामीण टी आई अनोखसिंह सिंधिया ने बताया कि दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए नियमित रूप से वाहनों की चेकिंग की जा रही है। नए साल के पहले दिन रविवार की चेकिंग के दौरान नियम तोड़कर वाहन चलाते मिले 13 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई कर 4.250 रुपए समन शुल्क वसूल किया गया। कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक माधव पाटीदार तथा चालक अलकेश का सराहनीय योगदान रहा।

कानपुर जोन के माफिया अपराधियों के खिलाफ एडीजी आलोक की पैनी नजर